Breaking Posts

Top Post Ad

Showing posts with label SERC. Show all posts
Showing posts with label SERC. Show all posts

बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग के दौरान हंगामा

बीटीसी प्रशिक्षुओं की भारी भीड़ के कारण बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग के दौरान हंगामा
एक पद पर 107 दावेदार होने से छूटे पसीने
लखनऊ : राजधानी में प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के दस पदों के सापेक्ष सोमवार को काउंसिलिंग करवाने 1079 अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। एक-एक पद पर करीब 107 दावेदार होने के कारण काउंसिलिंग करने में ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के पसीने छूट गए। बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के भारी संख्या में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी के लिए काउंसिलिंग में पहुंचने से अफरा-तफरी और हंगामे के बीच किसी तरह दस पदों पर करीब बीस अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई और उनके डॉक्युमेंट जमा हुए।

दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी करने वालों की कराई जाए काउंसलिंग

सीतापुर। दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने डीएम इन्द्रवीर सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है। अर्हताएं पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है, कि डायट खैराबाद में पन्द्रह हजार सहायक अध्यापक पदों के लिए बीटीसी एवं टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों की काउंसलिंग चल रही है।

मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग होने से प्रशिक्षुओं के खिले चेहरे

मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग होने से प्रशिक्षुओं के खिले चेहरे
बांकेगंज। पिछले कई महीनों से प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति को लेकर परेशान प्रशिक्षु शिक्षकों के काउसिलिंग के बाद चेहरे खिल उठे। ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों विक्रमपाल सिंह तोमर, नीरज वर्मा, रमेश यादव, सुशील पांडें, इंद्रजीत सिंह, विनीत कुमार, अरविंद, संदीप वर्मा, उमेश गुप्ता, अमित, कृष्ण कुमार, विनय, नीरज, आलोक वाजपेयी आदि ने बताया

15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया , काउंसिलिंग में उमड़ी भीड़

पहले राउंड की काउंसिलिंग में उमड़ी भीड़ , 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
जिले में भरे जाने हैं 200 पद शिक्षक भर्ती
जागरण संवाददाता, लखीमपुर : सोमवार को महराजनगर स्कूल में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में प्रक्रिया के तहत बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिले में रिक्त पद से अधिक अभ्यर्थी होने के कारण देर शाम तक काउंसिलिंग हुई। इसका कारण रहा कि इस काउंसिलिंग में वर्ष 2012 के अभ्यर्थी भी शामिल हो गए हैं।

काउंसलिंग updates सचिव कार्यालय से आई सूची के आधार पर हुई प्रक्रिया

शिक्षकों के 300 पदों की हुई काउंसलिंग , सचिव कार्यालय से आई सूची के आधार पर हुई प्रक्रिया
रायबरेली। बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी के साथ ही टीईटी पास शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चकअहदमपुर में काउंसलिंग हुई। सुबह से ही काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। करीब 200 महिला अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंची। शाम छह बजे के बाद पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई।

08 Posts Scientist SERC – CSIR : Last date 25/08/2014



Structural Engineering Research Centre (SERC)
(Council of Scientific and Industrial Research - CSIR)
CSIR Campus, TTTI Taramani P.O.,Chennai - 600113
Published by
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com
Structural Engineering Research Centre (SERC) , Chennai, is a premier National Laboratory under the CSIR. The Centre invites Online applications from highly qualified and motivated candidates for taking up R&D activities and also for providing engineering services to solve the problems of the industry and the society besides participating in the development of laboratory facilities.
Scientist  : 08 posts (UR-4, OBC-2, SC-1, ST-1), Pay Scale : PB-3 Rs.15600-39100 Grade Pay Rs. 6600, Age : 32 years 

Facebook