Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माननीय सर्वोच्च न्यायालय आर्डर - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015

दोस्तों जब से १७ दिसंबर २०१४ को माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आर्डर ३००००० पदों का जिक्र करते हुए आया है तब से एक महाशय अजय ठाकुर (आरटीई एक्ट टीम) इस आर्डर को अपनी याचिका का आधार मानकर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित कर रहे हैं और श्रेय लेना चाह रहे हैं | जैसा की आप सभी को ये अपनी याचिका का नंबर दिखाकर उसका गुणगान करते हैं जबकि हकीकत ये है की इनके अधिवक्ता आज तक कोर्ट में पहुंचे ही नहीं और बस शुरुआत में फाइल करके २५ तारीख को तब से ही कनेक्टेड मैटर की वजह से नाम आ रहा है उनका क्यूंकि कोर्ट से निकलने के बाद ये कभी भी अपने अधिवक्ता से मिलाते नहीं हैं |

ये जो आर्डर है ये दैव्य शक्ति है , गरीबों की आह का असर है , उनके संघर्ष का फल है किसी इंसान का श्रेय इसे न जाकर बस भगवान के रूप में जजों की कृपा है हमारे ऊपर |
अगर कोई अजय ठाकुर (आरटीई एक्ट टीम) नाम का व्यक्ति इसका श्रेय लेता है तो ये गलत है और गुमराह कर रहा है क्यूंकि खुद माँ सरस्वती उस समय जज साहब के कंठ में विराजमान थी इनका तो वकील था भी नहीं उस समय कोर्ट में |
इनकी खासियत बताते हैं आपको अगर इनकी SLP पर आर्डर हुआ है तो इनकी SLP में लिखे हुए पॉइंट क्यों नहीं माने जा रहे हैं और वो पॉइंट है :
१) २,७०,००० पदों का जिक्र है जबकि आर्डर ३००००० पर हुआ है और आर्डर रेस्पोंडेंट के वकीलों के कहने पर हुआ है और जबकि ये खुद पटिशनेर हैं , सबसे बड़ा गुमराह करने वाला पॉइंट ये ही है |
२) इनकी SLP में अकादमिक अंकों को वरीयता देने की बात कही है और टीईटी अंको को बस जोड़ने की बात कही है तो इनकी SLP पर आर्डर अगर हुआ होता तो टीईटी का कल्याण हो गया होता , अच्छा हुआ नहीं हुआ |
३) बहुत सी बातें हैं बताने को परन्तु पहले मैं आपको इनकी प्रेयर के कुछ पैन अटैच करके दे रहा हूँ |
अजय ठाकुर का अतीत :
इनसे परिचय कर ही लेना चाहिए एक बार |
ये कपिल समर्थक रहे हैं और आगरा के अकादमिक के जिलाध्यक्ष हैं | ये ऐसे इंसान कपिल देव यादव का साथ देते थे जिसके कारण भर्ती विलम्ब हुई और कइयों की जीवन लीला समाप्त हो गयी |
इनसे ये पूछो आज तक कितने आंदोलन में ये आये कितनी मीटिंग में ये गए जो आज टीईटी मेरिट के पक्षधर हो गए हैं , तीन साल में कहीं नहीं दिखे , हाँ फेसबुक व्हाट्सप्प पर पूरा जोर लगा देते हैं ये |
खैर मैं भी इनसे व्हाट्सप्प के जरिये जुड़ा हुआ हूँ , मैं भी २९ तारीख की मीटिंग में गया था जहाँ ये महाशय चिल्ला रहे थे की कोई किसी को चंदा न दें जबकि हकीकत ये है मई ये मुझसे हो चंदा मागंते हैं और इनके मैसेज मेरे पास सेव हैं |
इनका चयन फ्रीडम फाइटर कोटे से हो चूका है और नियुक्ति लेने जा रहे हैं |
सीधी सी बात मैं किसी का समर्थन नहीं करता हूँ , मैं सच का समर्थक हूँ और उसका समर्थक हूँ जो मुझे काम करता दिखेगा बस इनकी तरह नहीं की नहीं किसी को चंदा न दो तो अगर ऐसा है तो अजय ठाकुर आज या इनके कोई आरटीई एक्ट टीम वाले कोई अकाउंट चलाते दिखे तो ये दकियानूसी बात केवल दुसरे को नीचे दिखने के लिए थी |
आजकल ऐसे ऐसी लोगों का सहारा लेते हैं जो हमेशा से हो अकादमिक समर्थक रहे हैं , जूनियर चालू हुई तो उनके साथ चल दिए हद है हद |
कोई सच्चा टीईटी मेरिट समर्थक हाथ नहीं लगा तो २ सीतापुरिये और पकड़ लिए हैं जिन्हे गली-गली घुमा रहे हैं और खुद बैठकर नियुक्ति का इन्तेजार और एफबी व्हाट्सप्प के मजे ले रहे हैं |
मेरी ये बात हर जगह तक पहुंचा दें और इनकी सभी बातों का खंडन कर दें , दो मुंहे लोगों के साथ काम करने का कोई फायदा नहीं है , सीधी सी बात काम उसके साथ करो जो रिजल्ट दे और मैं खुद देखूंगा ३ की प्रदेश स्तरीय मीटिंग में जाकर |
भड़काने वाले बहुत है आगे आने वाले कम |

टीजीटी के प्रवेश पत्र से आज से ऑनलाइन - UPTET Breaking News
सीतापुर कॉउंसलिंग - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
माननीय सर्वोच्च न्यायालय आर्डर - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
मैं किस गुट का समर्थन करूँ ? 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
Gazipur Latest Update 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
पहले दिन करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्तिपत्र दिये गये - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
चयन सूची जरी करवाने एवम् नयुक्तिपत्र की तारीख घोषित करवाने हेतु आप सभी सीतापुर bsa ऑफिस जरूर पहुंचे
Appopintment Letter Updates - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
tet fake certificates issue - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
मेरे जीवन की अंतिम साँस तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
६५-७० % तक के टेट कैंडिडेट अपना सहयोग प्रदान करे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
टीईटी मोर्चा की शक्ति का सीधा परीक्षण - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015
pardesh beyapi maha aandolan -27 jan 10 am shiksha nideshalay allahabad me
906 फर्जी तो 6051 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट शक के घेरे में टीईटी के सैकड़ों सर्टिफिकेट फर्जी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 20/01/2015


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts