टीईटी
आवेदकों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। स्कूलों में तैनाती
के लिए काउंसलिंग भी शुक्रवार से शुरू होगी। इस दौरान शासन ने बेहतर मेरिट
वाले शिक्षकों को शहर में तैनाती का फरमान जारी किया है। जिससे चयनित
टीईटी आवेदक गदगद हैं। हालांकि बड़े पैमाने पर टीईटी आवेदकों की भर्ती के
बावजूद आधे से अधिक शिक्षकों के पद जिले में खाली रहेंगे
जिले की बुनियादी शिक्षा शिक्षकों के अभाव में चरमराई हुई है। 2244 प्राथमिक विद्यालयों में महज 2500 शिक्षक तैनात हैं। लगभग छह हजार शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षकों की इस कमी को पूरा करने के लिए 72825 पदों पर टीईटी आवेदकों से आवेदन मांगा गया था। काफी दिनों तक भर्ती प्रक्रिया न्यायिक संघर्ष में बाधित रही। हालांकि न्यायालय के आदेश के बाद तीन चरणों की काउंसलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। जिले में 3600 पदों पर टीईटी आवेदकों की भर्ती होनी है। इसके सापेक्ष एक लाख 95 हजार 543 आवेदकों ने फॉर्म भरे थे। तीन चरणों की काउंसलिंग में 2900 आवेदक चयनित हुए हैं। अभी भी लगभग सात सौ पद रिक्त हैं। इन पदों पर चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि इसी के साथ स्कूलों में तैनाती के लिए भी काउंसलिंग का दौर शुरू हो जाएगा। 19 जनवरी तक सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बीच शासन ने हाई मेरिट वाले आवेदकों को निशक्त और महिलाओं के साथ चयनित स्थान पर तैनाती के आदेश दिए हैं। जिससे सभी में खुशी की लहर है।
आज चस्पा होगी चयनित आवेदकों की सूची तीन चरणों की काउंसलिंग के दौरान जो आवेदक चयनित हुए हैं। उनकी कटऑफ मेरिट जारी की गई थी। उसी के चलते आवेदक अपने को चयनित मान रहे हैं। हालांकि नामवार चयन सूची शुक्रवार को डायट पर चस्पा की जाएगी। इसकी पुष्टि प्राचार्य हरिहर प्रसाद भारती ने की। वरीयता देने का हुआ है आदेश : बीएसए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि 72825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में जिन लोगों का चयन अब तक हो चुका है। उनकी काउंसलिंग के दौरान हाई मेरिट वाले आवेदकों के साथ ही महिला और निशक्तों को तैनाती में वरीयता देने का आदेश शासन ने दिया है। उसी के अनुरूप काउंसलिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छह हजार पद रिक्त हैं। उसके सापेक्ष जिले में 3600 पद पर टीईटी आवेदकों का चयन होना है। चतुर्थ चरण की काउंसलिंग में सीटें भरने की संभावना है।
न्यायालय की सख्ती से मिल रहा है न्याय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अपना अभिलेख लेने पहुंचे जौनपुर निवासी राजीव सिंह ने कहा कि न्यायालय की सख्ती के चलते न्याय मिल रहा है। भले ही देर से लेकिन नौकरी की आस बंधी है। फैजाबाद निवासी शैलेंद्र शुक्ला और बहराइच निवासी रमेश शुक्ला ने कहा कि शासन ने हाई मेरिट वालों को शहर और शहर से नजदीक तैनाती देने का आदेश दिया है। यह काफी सुखद है। काफी हद तक समस्याओं से निजात मिलेगी
Pl keep Visit for all latest Updates. Following News You may also Like :
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
जिले की बुनियादी शिक्षा शिक्षकों के अभाव में चरमराई हुई है। 2244 प्राथमिक विद्यालयों में महज 2500 शिक्षक तैनात हैं। लगभग छह हजार शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षकों की इस कमी को पूरा करने के लिए 72825 पदों पर टीईटी आवेदकों से आवेदन मांगा गया था। काफी दिनों तक भर्ती प्रक्रिया न्यायिक संघर्ष में बाधित रही। हालांकि न्यायालय के आदेश के बाद तीन चरणों की काउंसलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। जिले में 3600 पदों पर टीईटी आवेदकों की भर्ती होनी है। इसके सापेक्ष एक लाख 95 हजार 543 आवेदकों ने फॉर्म भरे थे। तीन चरणों की काउंसलिंग में 2900 आवेदक चयनित हुए हैं। अभी भी लगभग सात सौ पद रिक्त हैं। इन पदों पर चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि इसी के साथ स्कूलों में तैनाती के लिए भी काउंसलिंग का दौर शुरू हो जाएगा। 19 जनवरी तक सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बीच शासन ने हाई मेरिट वाले आवेदकों को निशक्त और महिलाओं के साथ चयनित स्थान पर तैनाती के आदेश दिए हैं। जिससे सभी में खुशी की लहर है।
आज चस्पा होगी चयनित आवेदकों की सूची तीन चरणों की काउंसलिंग के दौरान जो आवेदक चयनित हुए हैं। उनकी कटऑफ मेरिट जारी की गई थी। उसी के चलते आवेदक अपने को चयनित मान रहे हैं। हालांकि नामवार चयन सूची शुक्रवार को डायट पर चस्पा की जाएगी। इसकी पुष्टि प्राचार्य हरिहर प्रसाद भारती ने की। वरीयता देने का हुआ है आदेश : बीएसए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि 72825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में जिन लोगों का चयन अब तक हो चुका है। उनकी काउंसलिंग के दौरान हाई मेरिट वाले आवेदकों के साथ ही महिला और निशक्तों को तैनाती में वरीयता देने का आदेश शासन ने दिया है। उसी के अनुरूप काउंसलिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छह हजार पद रिक्त हैं। उसके सापेक्ष जिले में 3600 पद पर टीईटी आवेदकों का चयन होना है। चतुर्थ चरण की काउंसलिंग में सीटें भरने की संभावना है।
न्यायालय की सख्ती से मिल रहा है न्याय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अपना अभिलेख लेने पहुंचे जौनपुर निवासी राजीव सिंह ने कहा कि न्यायालय की सख्ती के चलते न्याय मिल रहा है। भले ही देर से लेकिन नौकरी की आस बंधी है। फैजाबाद निवासी शैलेंद्र शुक्ला और बहराइच निवासी रमेश शुक्ला ने कहा कि शासन ने हाई मेरिट वालों को शहर और शहर से नजदीक तैनाती देने का आदेश दिया है। यह काफी सुखद है। काफी हद तक समस्याओं से निजात मिलेगी
Pl keep Visit for all latest Updates. Following News You may also Like :
- तीसरी काउंसिलिंग के बाद जिलेवार खाली पदों का ब्यौरा और वरिष्ठता सूची बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर होगी उपलब्ध
- 4th Counseling - 90,000 will get Job by March 2015 : 72825 Primary Teacher Latest News
- 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्ति शुरू
- 72825 Primary Teacher - टीईटी आवेदकों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में
- शिक्षामित्रों की रिक्त सीटों पर अन्य आवेदकों को मौका नही : 72825 Primary Teacher
- चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में जुटेंगे आवेदक : 72825 Primary Teacher Latest News - 09/01/2015
- चौथी काउंसलिंग के बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र - जॉइनिंग लेटर के लिए करें थोड़ा इंतजार : 72825 Primary Teacher Latest News
- 92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक : 09 Jan 2015 updates
- 72825 Primary Teacher Latest News - चौथी काउंसलिंग 9 फरवरी से शुरू होगी
- 72825 Primary Teacher Latest News - प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से : 09/01/2014
- 72825 Teacher News - Technical Prob in vacant seats list in Azamgarh, Badaun, Bulandshahr Fatehpur, Kanpur Nagar, Rampur, Mathura
- UP TGT/ PGT Exam 2015 Latest News 9 January 2015
- UP TET 72825 Primary Teacher 4th counseling News and date of Joining Letter distribution finalized
- रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
- 72825 Primary Teacher - Conditional Appoint ment Letter
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe