Breaking Posts

Top Post Ad

15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्ति शुरू

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता -  बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 37 साल बाद शिक्षक भर्ती की व्यवस्था में बदलाव होगा। प्रदेश सरकार नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में सीधे शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। पिछले महीने शासन में हुई बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।
इससे पहले 1978 में नगर क्षेत्र में सीधी भर्ती हुई थी। उसके बाद से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में ही शिक्षकों की नियुक्ति होती है और बीच-बीच में गांव से नगर क्षेत्र में ट्रांसफर किया जाता रहा। फिलहाल नगर क्षेत्र के स्कूलों में रिक्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। दरअसल नगर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए प्रमुख सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में दिसम्बर में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई हुई थी ताकि शिक्षकों का तबादला गांव से शहर क्षेत्र के स्कूल में शुरू किया जा सके। बैठक में गांव से शहर में ट्रांसफर करने की बजाय सीधे शहरी क्षेत्र में नियुक्ति पर सहमति बनी है। हालांकि इस पर कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्ति शुरू होगी। शहर आने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को झटका नगर क्षेत्र के स्कूलों में सीधी भर्ती से उन शिक्षकों को झटका लगेगा जो गांव से शहर आने का इंतजार रहे थे। इससे पहले 2011 में प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों का ट्रांसफर हुआ था। जबकि उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का लंबे समय से तबादला नहीं हुआ है। ---कोट--- यदि नगर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करनी ही है तो शहर में नौकरी कर रहे शिक्षामित्रों को समायोजन के बाद गांव क्यों भेजा जा रहा है। देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ


Pl keep Visit for all latest Updates. Following News You may also Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook