सुल्तानपुर तीसरी कट ऑफ मेरिट सूची जारी, आज से बंटेंगे नियुक्ति पत्र , तैयारियां पूरी

सुल्तानपुर : जिले में चौदह बेसिक शिक्षकों की भर्ती के क्रम में गुरुवार को महकमे ने तीसरी कट ऑफ मेरिट सूची जारी कर दी है। शुक्रवार से नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रदेश में 72,825 बेसिक शिक्षकों की भर्ती का शासन ने फैसला किया है। जिसके अंतर्गत जिले में 1400 शिक्षकों की भर्ती होनी है। अभी तक दो चरणों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अंतर्गत 386 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। गुरुवार को बीएसए रमेश यादव ने तीसरे चरण के लिए अनंतिम कट ऑफ मेरिट सूची जारी कर दी। जिसे बीएसए दफ्तर व जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान के सूचना पट पर चस्पा कर दिया गया है। बीएसए यादव ने बताया कि यह सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट 'डॉट एचटीटीपी ://सुलतानपुर डॉट एनआइसीसी डॉट इन' पर भी देख सकते हैं।
वर्ग/श्रेणी कट ऑफ
महिला अनारक्षित कला 113
पुरुष अनारक्षित कला 122
महिला अजा.कला 97
पुरुष अजा.कला 107
महिला अजाज.कला 00
पुरुष अजाज.कला 98
महिला पिछड़ा वर्ग कला 107
पुरुष पिछड़ा वर्ग कला 119
महिला अनारक्षित विज्ञान 114
पुरुष अनारक्षित विज्ञान 120
महिला अजा विज्ञान 99
पुरुष अजा विज्ञान 101
महिला अजजा विज्ञान 00
पुरुष अजजा विज्ञान 00
महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान 104
पुरुष पिछड़ा वर्ग विज्ञान 116
महिला दृष्टिबाधित 97
पुरुष दृष्टिबाधित 104
महिला श्रवण बाधित 98
पुरुष श्रवण बाधित 104
महिला चलन बाधित 98
पुरुष चलन बाधित 115
महिला स्व.सेनानी आश्रित 00
पुरुष स्व.सेनानी आश्रित 97
महिला पूर्व सैनिक 00
पुरुष पूर्व सैनिक 98
25 तक मिलेंगे नियुक्ति पत्र
शुक्रवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती के आदेश वितरित किए जाएंगे। 25 फरवरी तक इन्हें दस से पांच बजे तक वितरित किया जाएगा। बीएसए रमेश यादव ने बताया है कि डायट में नियुक्ति पत्र हासिल करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षिक दस्तावेज साथ लाने होंगे। बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन एवं काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत किए गए प्रमाणपत्रों, शैक्षिक प्रशिक्षण संबंधी उपाधियों, अध्यापक पात्रता प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र, पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित संबंधी प्रमाणपत्रों, पहचान पत्र, नोटरी शपथ पत्र मूल रूप में व समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निश्चित पटल पर उपस्थित हों।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment