नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस की इक्विटी योजनाओं का रिटर्न 4 महीने में 40% से घटकर 16% से भी कम रह गया।
पेंशन नियामक पीएफआरडीए के आंकड़ों के मुताबिक, 27 दिसंबर 2024 तक एनपीएस इक्विटी स्कीम्स का रिटर्न सालाना 15.86% रह गया। इसके मुकाबले 28 सितंबर तक इन स्कीम्स का रिटर्न करीब 40% तक पहुंच गया था। इसे हाल के महीनों में शेयर बाजार में गिरावट
का नतीजा माना जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बीते सितंबर के ऊंचे स्तर के मुकाबले 10% से ज्यादा गिर गए हैं। सितंबर के आखिर से 27 दिसंबर के बीच बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में करीब 12.5% गिरावट आई थी। इसका सीधा असर एनपीएस की इक्विटी स्कीम्स के रिटर्न पर नजर आया। 28 दिसंबर तक एनपीएस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) की ग्रोथ भी घटकर 25.49% (13.69 लाख करोड़ रुपए) रह गई। 14 दिसंबर तक एयूएम ग्रोथ 27.34% थी।
0 Please Share a Your Opinion.: