यूपी बोर्ड पहले ही दिन सिस्टम फेल , ज्यादातर केंद्रों पर आधे कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे

कई जगह नहीं पहुंचे कक्ष निरीक्षक, बाबुओं और चपरासियों ने कराई परीक्षा
लखनऊ। नकल विहीन और व्यवस्थित तरीके से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू कराने का सरकार का दावा पहले ही दिन फेल हो गया। बृहस्पतिवार सुबह परीक्षा शुरू हो गई, लेकिन ज्यादातर केंद्रों पर आधे कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे। यहां बाबुओं और चपरासियों ने परीक्षा करवाई।

अव्यवस्‍था ऐसी रही कि कई जगह परीक्षार्थियों को अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी। कई जिलों में शिकायत की गई कि कोचिंग के शिक्षक और प्रबंधकों के रिश्तेदारों ने परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र के बदले मोटी रकम मांगी।
सक्सेना इंटर कॉलेज में गड़बड़ी ही गड़बड़ी
अंधेरे में रौशन हुई परीक्षा
पहले ही दिन 75 नकलची पकड़े गए ः पेज 11
ऐसे हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा
जी हां। ये सभी छात्र झ़ुंड बनाकर बोर्ड परीक्षा ही दे रहे हैं। तस्वीर अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र की है। यहां छात्रों ने कार्बन कॉपी से नकल की। फोटो ः भूपेंद्र चौधरी
•सक्सेना इंटर कॉलेज में 12 छात्रों के पास मोबाइल मिले। परीक्षार्थी अपने विद्यालय का नाम नहीं बता पाए। कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा परीक्षा फॉर्म भराने की बात। जांच का आदेश।
•केंद्र को डिबार करने के लिए नोटिस जारी।
•माल के एसपी सिंह, खुशहाल दास, नवजीवन इंटर कॉलेज में अंधेरे में परीक्षा।
•कई सेंटरों पर कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे। वेतन काटने के निर्देश।
लखनऊ ः 6 हजार से ज्यादा छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा
हाईस्कूल : 57,254
परीक्षा दी : 53,455
इंटर : 48,991
परीक्षा दी : 46430
उन्नाव में प्रवेश पत्र देने के लिए प्रबंधक ने मांगे
15 हजार छात्र ने दे दी जान
उन्नाव के सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन के इंटरमीडिएट के छात्र सूरज कुमार (17) ने प्रवेश पत्र नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर जान दे दी। सूरज के पिता जगदीश प्रसाद का आरोप है कि प्रबंधक संजय शुक्ला ने प्रवेश पत्र के लिए 15 हजार रुपये मांगे। राकेश इतनी रकम नहीं दे पाया तो उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रबंधक विद्यालय बंद कर फरार है। बीएसए के अनुसार विद्यालय फर्जी तरीके से चल रहा है।


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe