Friday, 6 March 2015

डीए और बोनस का भुगतान मार्च में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

चंदौसी। मुरादाबाद और संभल जिले के साढ़े पांच हजार शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन के संकट से राहत मिल जाएगी अगर वह अपनी आयकर विवरणी को समय से भरकर जमा कर दें।वैसे तो 20 फरवरी तक आयकर विवरणी भरकर जमा करनी थी लेकिन शिक्षक 5 मार्च तक भी अपनी विवरणी जमा नहीं कर सके। नतीजा फरवरी का वेतन फंस गया।
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी विपिन वर्मा ने बताया कि उनका इरादा 15 मार्च से पहले वेतन देने का है। इसमें कई विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी विशेष रुचि ले रहे हैं। अब तक दो विकास खंडों से शिक्षकों की आयकर विवरणी भरकर यहां तक आ गई है। अन्य विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे आयकर विवरणी भेजें ताकि वेतन का भुगतान किया जा सके।

डीए और बोनस का भुगतान भी मार्च में

चंदौसी। डीए की दो किस्तों का एरियर और बोनस की धनराशि मार्च में भुगतान करने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग के पास बजट उपलब्ध है। लेखाधिकारी विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि जिन शिक्षकों का जीपीएफ नहीं कटता है उन्हें डीए एरियर की एनएससी बनवा कर दी जाएगी। जिन शिक्षकों का जीपीएफ कटता है उनका डीए एरियर जीपीएफ में जाएगा। बोनस की आधी धनराशि का नगद भुगतान बैंक खाते के माध्यम से होगा और आधी धनराशि जीपीएफ में जाएगी या उसकी एनएससी बनेगी।


 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe