कासगंज updates : 84 शिक्षिकाओं को मिले पदस्थापना पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): नगर में शिक्षण व्यवस्था अब बेहतर हो सकेगी। परिषदीय विद्यालयों में 700 नए शिक्षकों को तैनाती दी जानी है। फिलहाल सोमवार को महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। 84 प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाओं को बीएसए द्वारा विद्यालयों में तैनाती दे दी गई है। पदस्थापना पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे हैं।
प्रदेश में हो रही 72568 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कासगंज जनपद में 700 शिक्षकों को नियुक्ति मिलनी है। शासन के निर्देश के अनुसार महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति पत्र और पदस्थापना पत्र दिए जा रहे हैं। बीते दिनों एटा के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से नियुक्ति पत्र पाने वाली महिला अभ्यर्थियों को सोमवार को कासगंज के नवाब तरौरा प्राथमिक विद्यालय पर पदस्थापना पत्र बांटे गए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने 84 शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण के लिए विद्यालय आवंटित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया मेरिट की वरीयता सूची के अनुसार पूरी की गई है। एकल और बंद विद्यालयों को प्राथमिकता से खोले जाने पर बल दिया गया है। महिला अभ्यर्थियों को शीघ्र ही संबंधित विद्यालयों में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करना है। जो अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे उनकी नियुक्ति स्वत: निरस्त मान ली जाएगी।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment