- 22.5 फीसदी बच्चे आज भी स्कूल से बाहर
- 306680 Teachers Posts Vacant in UP
ये बातें आरटीई एक्टिविस्ट अजय पटेल ने बुधवार को स्टेट कलेक्टिव फॉर राइट टू एजुकेशन (स्कोर) द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
इस मौके पर ऑक्सफेम के रीजनल मैनेजर नंदकिशोर सिंह ने पिछले वर्ष जारी आरटीई स्टेटस रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेश में 6 से 14 वर्ष की आयु के कुल 1,02,62,760 (22.5 फीसदी ) बच्चे विद्यालय से बाहर हैं, जो कि चिंता का विषय है।
इनको विद्यालय में प्रवेश के लिए स्थानीय अधिकारियों व एसएमसी सदस्यों द्वारा चाइल्ड ट्रैकिंग करवानी चाहिए। शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के पांच साल होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस वार्ता में नेशनल कोलिसन फॉर राइट टू एजुकेशन के संयोजक रमाकांत राय ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर गहन चिंतन कर समयबद्घ एक्शन प्लान तैयार करने की जरूरत है।
65 हजार में 60 सीटों पर भी नहीं मिला गरीब छात्रों को प्रवेश
आरटीई के पांच साल होने पर स्कोर संस्था ने बताई पांच साल की हकीकत
इस मौके पर ऑक्सफेम के रीजनल मैनेजर नंदकिशोर सिंह ने पिछले वर्ष जारी आरटीई स्टेटस रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेश में 6 से 14 वर्ष की आयु के कुल 1,02,62,760 (22.5 फीसदी ) बच्चे विद्यालय से बाहर हैं, जो कि चिंता का विषय है।
इनको विद्यालय में प्रवेश के लिए स्थानीय अधिकारियों व एसएमसी सदस्यों द्वारा चाइल्ड ट्रैकिंग करवानी चाहिए। शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के पांच साल होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस वार्ता में नेशनल कोलिसन फॉर राइट टू एजुकेशन के संयोजक रमाकांत राय ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर गहन चिंतन कर समयबद्घ एक्शन प्लान तैयार करने की जरूरत है।
65 हजार में 60 सीटों पर भी नहीं मिला गरीब छात्रों को प्रवेश
आरटीई के पांच साल होने पर स्कोर संस्था ने बताई पांच साल की हकीकत
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe