स्कूलों में शिक्षकों के पद 89, जरूरत 427 की
बुलंदशहर। जनपद में शिक्षकों के पदों को लेकर खींचतान मची हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी एक तरफ केवल 89 पद सृजित होने की बातकह रहे हैं जबकि आरटीआई के दिए जवाब में 427 शिक्षकों की आवश्यकता बताई है।
जवाब केवल प्राथमिक स्कूलों से जुड़ा है। उच्च प्राथमिक का आंकड़ा जोड़ लें तो आंकड़ा अधिक बढ़ सकता है।बता दें कि द्वितीय बैच के करीब साढ़े आठ सौ और तृतीय बैच के करीब ढाई सौ शिक्षामित्रों का समायोजन होना शेष है। जबकि जनपद में 89 सीटें रिक्त हैं, जिनपर शिक्षकों का समायोजनहो पाएगा।सराय छबीला निवासी अमरपाल सिंह ने जन सूचना अधिकार के तहत बीएसए से पूछा कि कितने प्राथमिक विद्यालय हैं।
बच्चों की संख्या कितनी और शिक्षकों की आवश्यकता कितनी है। बीएसए ने जवाब दिया है कि कक्षा एक से पांच तक पंजीकृत छात्रों की संख्या 145015, विद्यालयों की संख्या 1635 हैं। जिले में 427 शिक्षकों की आवश्यकता है। अमरपाल लोधी ने कहा कि जब इतने अधिक शिक्षकों की जरूरत हैतो समायोजन केवल 89 का ही क्यों हो पाएगा?
आरटीआई में दी गई जानकारी में खुली शिक्षण व्यवस्था की पोलपरिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता की दी गई जानकारी जनपद में केवल 89 पद सृजित हैं। जिन पर शिक्षामित्रों का समायोजन हो पाएगा। 427 शिक्षकों की आवश्यकता होना अलग प्रशभन हैं।- महेश चंद, बीएसए
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
बुलंदशहर। जनपद में शिक्षकों के पदों को लेकर खींचतान मची हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी एक तरफ केवल 89 पद सृजित होने की बातकह रहे हैं जबकि आरटीआई के दिए जवाब में 427 शिक्षकों की आवश्यकता बताई है।
जवाब केवल प्राथमिक स्कूलों से जुड़ा है। उच्च प्राथमिक का आंकड़ा जोड़ लें तो आंकड़ा अधिक बढ़ सकता है।बता दें कि द्वितीय बैच के करीब साढ़े आठ सौ और तृतीय बैच के करीब ढाई सौ शिक्षामित्रों का समायोजन होना शेष है। जबकि जनपद में 89 सीटें रिक्त हैं, जिनपर शिक्षकों का समायोजनहो पाएगा।सराय छबीला निवासी अमरपाल सिंह ने जन सूचना अधिकार के तहत बीएसए से पूछा कि कितने प्राथमिक विद्यालय हैं।
बच्चों की संख्या कितनी और शिक्षकों की आवश्यकता कितनी है। बीएसए ने जवाब दिया है कि कक्षा एक से पांच तक पंजीकृत छात्रों की संख्या 145015, विद्यालयों की संख्या 1635 हैं। जिले में 427 शिक्षकों की आवश्यकता है। अमरपाल लोधी ने कहा कि जब इतने अधिक शिक्षकों की जरूरत हैतो समायोजन केवल 89 का ही क्यों हो पाएगा?
आरटीआई में दी गई जानकारी में खुली शिक्षण व्यवस्था की पोलपरिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता की दी गई जानकारी जनपद में केवल 89 पद सृजित हैं। जिन पर शिक्षामित्रों का समायोजन हो पाएगा। 427 शिक्षकों की आवश्यकता होना अलग प्रशभन हैं।- महेश चंद, बीएसए
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe