Saturday, 4 April 2015

Samajwadi Police : पुलिस कर्मी मौके से ही भाग निकले

भर्तियों में धांधली से आहत छात्र ने खुद को लगाई आग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आत्मदाह की कोशिश, चेहरा झुलसा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। पीसीएस-प्री का पेपर आउट होने और यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्तियों में धांधली से आहत एक छात्र रजनीश सिंह ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा लिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को हुई इस घटना के दौरान रजनीश के साथियों ने किसी तरह आग बुझाई।
आग से रजनीश का चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा है कि एमए का छात्र रजनीश इविवि के एक हॉस्टल का अंत:वासी है। रजनीश और कुछ अन्य छात्र यूपीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने, भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
उधर, आयोग अध्यक्ष के घरवालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
आगरा (ब्यूरो)। यूपीपीएससी के अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के आगरा स्थित घर के बाहर उनका पुतला फूंकने पर उनके परिवारीजन बौखला गए। उन्होंने एबीवीपी के सदस्यों पर हमला बोला और दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा। पथराव और फायरिंग भी की।
मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा। इस दौरान एसपी सिटी तमाशबीन बने रहे।
•यूपीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने और भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे छात्र
इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ भवन में शुक्रवार को छात्र रजनीश ने खुद को आग के हवाले कर दिया।
आग बुझाने के बजाय भाग निकले पुलिसकर्मी
दोपहर तकरीबन पौने बारह बजे कुछ छात्रों के साथ इविवि पहुंचे रजनीश के हाथ में मिट्टी का तेल था।
प्रदर्शन के दौरान उसने आत्मदाह की चेतावनी दी।
कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। घटना के वक्त फोर्स मौजूद थी लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। उल्टे बवाल की आशंका पर पुलिस कर्मी मौके से ही भाग निकले।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल