मेडिकल प्रमाणपत्र के लिए उमड़े प्रशिक्षु , जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं से शिक्षक गुस्सा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखीमपुर खीरी। नियुक्ति पत्र लेने के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद अब स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों को जिला अस्पताल में घंटों भीड़ में धक्के खाने पड़ रहे हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या के अनुरूप जिला अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं थी।
इसलिए प्रशिक्षु शिक्षक इधर-उधर भटकते रहे।बताते चलें कि जिले में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों को लंबे संघर्ष के बाद घंटों लाइन में लगकर नियुक्ति पत्र प्राप्त मिले। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 18 नवंबर को कार्यभार ग्रहण करना है। इसके लिए नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जिला अस्पताल में आ गए। यहां पर्चा बनवाने के बाद उन्हें डॉक्टरों की रिपोर्ट लगवाने के लिए देर तक भटकना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में स्वास्थ्य प्रमाण बनवाने के लिए एक काउंटर लगाया था इस पर डॉक्टरों की रिपोर्ट लगे पर्चे जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को घंटों भीड़ में धक्के खाने पड़े। यहां प्रशिक्षु शिक्षकों को कोई कुछ बताने वाला भी नहीं था।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC