Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मांगों के लिए भूख हड़ताल करेंगे शिक्षामित्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, एटा: गुरुवार को शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में रुका हुआ वेतन, एरियर न मिलने पर प्रशासन को भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। बुधवार को शिक्षामित्रों ने शहीद पार्क पहुंच कर अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


शहर के मुहल्ला सुनहरी नगर में आयोजित बैठक में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी कृपाल सिंह, राजेश गुप्ता, मनोज यादव और अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अन्य जनपदों में समायोजित शिक्षामित्रों का बकाया एरियर बांटा जा रहा है। जबकि विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते एटा में समायोजित हुए शिक्षामित्र अपने वेतन और एरियर के लिए विभाग की ओर देख रहे हैं। बैठक में 16 नवंबर को संकुल भवन पर धरना व भुगतान प्राप्त न होने की दशा में 17 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया।

वहीं बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षामित्रों ने दीपावली नहीं मनाई। शहीद पार्क पहुंचकर ओर हाईकोर्ट के आदेश से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने वाले शिक्षामित्रों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ओमेंद्र कुशवाह, मो. ईशाक, आलोक मिश्रा, विपिन राघव, राष्ट्रदीप पचौरी, सोवरन सिंह, रामप्रकाश यादव, सुनील चौहा, भूपेंद्र यादव, एसके राजपूत, सुनील यादव, किरन शर्मा, आशा यादव, नीरज उपाध्याय, हरिओम प्रजापति, राजीव यादव, होशियार सिंह, पंकज चौहान, किशन शाक्य, खेंवेंद्र, प्रदीप राणा, चंद्रपाल, राजेश यादव और संतोष यादव समेत काफी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद थे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates