दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण , ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षक मिले गैरहाजिर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह और खंड शिक्षाधिकारियों की टीम ने शनिवार को नागल ब्लॉक के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के इस निरीक्षण से दोपहर तक शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षक गैरहाजिर मिले।
ब्लॉक नागल के प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर में सहायक अध्यापक नरेश कुमार, प्रावि भन्हेड़ा खास में सहायक अध्यापक प्रीतम सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय भन्हेड़ृा खास में सहायक अध्यापक ओमदत्त धीमान, एजाज अहमद और सचना बालियान, प्रावि जाटौल के सहायक अध्यापक विजय कुमार धीमान, प्रावि अध्याना के सहायक अध्यापक राजीव शर्मा, प्राथमिक विद्यालय चंदेनाकोली नंबर एक में सहायक अध्यापक सविता और श्वेता, प्राथमिक विद्यालय अंबोली नंबर दो में लक्ष्मी रानी, उषा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबोली में अर्चना, उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में वंदना, प्राथमिक विद्यालय नैनशोब में प्रवीण कुमार, रूपाली, उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनशोब में फतेह सिंह, पिंकी देवी, प्राथमिक विद्यालय पिंडौड़ी बंक्काल में सहायक अध्यापक निशात अंजुम, ऋतु, प्राथमिक विद्यालय दगडौली में सहायक अध्यापक अनु चौधरी, प्राथमिक विद्यालय शीतला खेड़ा में सहायक अध्यापक सर्वदा यादव और प्राथमिक विद्यालय नगली मेहनाज में सहायक अध्यापक ललतेश देवी अनुपस्थित मिली।
बीएसए ने अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।
समय पर खुलेंगे विद्यालय
सहारनपुर। बेसिक शिक्षाधिकारी बुद्घप्रिय सिंह ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक समस्त परिषदीय, हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और समस्त अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय पूर्वत: निर्धारित समयानुसार खुलेंगे। अब सभी प्राथमिक स्कूल सुबह नौ बजे से तीन बजे तक खुलेंगे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC