Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

uptet बीएड 2011-12 के सभी कैंडिडेट परेशान ना हो , जीओ और एनसीटीई की गाइडलाइन फेवर में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले कुछ दिनो से appearing को लेकर कुछ लोग हंगामा कर रहे है
लेकिन बीएड 2011-12 के सभी कैंडिडेट जो प्राइमरी के हो या जूनियर के हो वह लोग बिल्कुल परेशान ना हो
मैंने जूनियर वाले लोगो से बात कर लिया है वह लोग पार्टी बनेगे और दमदारी से पैरवी करेंगे जो लोग हमारे खिलाफ रिट किये है उनकी रिट का हश्र भी पुरानी रिट की तरह ख़ारिज होना ही है
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
लेकिन फिर भी आप लोग सचेत रहे सभी जीओ और एनसीटीई की गाइडलाइन हमारे फेवर में है
कुछ लोग appearing को लेकर परेशान है जबकि एनसीटीई pursuing को भी मान्य करती है

आप लोग जानते है कि एनसीटीई की गाइडलाइन की वजह से 82 वालो को रिजल्ट निकलने के बाद भी टेट का प्रमाणपत्र मिला
तो हमारा टेट तो शतप्रतिशत वैध है

इसके लिये आप तनिक भी परेशान ना हो क्यों कि लोग 4 साल से इस मुद्दे पर बबाल मचा रहे है लेकिन सभी जीओ और गाइडलाइन हमारे फेवर में है इसलिए ये आज तक हमारे खिलाफ कुछ नही कर पाये
कुछ लोग बेबजह फेसबुक पर गाली गलौच कर रहे है मुझे गाली देने का कतई शौक नही
हमे अपनी लड़ाई कोर्ट में लड़नी है
मैं जूनियर वालो से कहना चाहूँगा कि अपनी निद्रा से जागे और कोर्ट में अपनी बात रखे क्यों कि आपके विरोधी बीटीसी को आगे करके कोर्ट को गुमराह कराके आर्डर कराना चाह रहे है
जूनियर भर्ती में जब बीएड 2011-12 वालो को कुछ बीएसए ने दिक्कत की तो हमने ही सचिव से 2011-12 के फेवर में सर्कुलर जारी कराया
पिछले कई दिनों से जूनियर वाले हमे बहुत कॉल कर रहे है
तो मै उनसे कहना चाहूँगा कि इस मामले पर मेरी नजर है आप परेशान ना हो
4 अक्टूबर के जीओ में साफ साफ लिखा है appearing /अंतिम वर्ष
और बीएड 1 वर्ष का होता है तो वही अंतिम वर्ष हुआ
कुछ कागज इस पोस्ट में संलग्न कर रहा हूँ इतने से ही आप संतुष्ट हो जायेगे बाकी हम कोर्ट में दिखायेगे तो जज साहब हमारे फेवर में आर्डर करेगे
कुछ तो बात है कि, हस्ती मिटती नहीं हमारी!
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा!!
वृजेन्द्र कश्यप
9719801622


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates