Breaking Posts

Top Post Ad

मौलिक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के सभी अंक पत्र एवं प्रमाणपत्रों की जांच नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में मौलिक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को जल्द ही वेतन भुगतान होगा। शिक्षामित्रों की तर्ज पर नियमित शिक्षकों के सभी अंक पत्र एवं प्रमाणपत्रों की जांच नहीं होगी, बल्कि सिर्फ दो अंक पत्रों की जांच पूरी कराने के बाद वेतन निर्गत किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के तहत कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण का परिणाम जारी होने के बाद उनकी मौलिक नियुक्ति हुई है। मौलिक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को अब तक वेतन नसीब नहीं हुआ है। इस संबंध में वह मांग कर रहे हैं। ऐसे में परिषद के सचिव सिन्हा ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक अथवा बीएड में से किन्हीं दो शैक्षिक अंक पत्रों के सत्यापन के बाद वेतन भुगतान कराया जाए। इस निर्देश से अभ्यर्थियों में खुशी है।

पिछले माह ही परिषद के सचिव सिन्हा ने शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान के लिए भी दो अंक पत्रों की जांच करके वेतन भुगतान का निर्देश दिया था। प्रशिक्षु यह भी कह रहे हैं कि तमाम युवाओं को प्रशिक्षण अवधि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है, उसका भी जल्द प्रबंध कराया जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook