बी एड टी ई टी अभ्यर्थीयो ने चलीसी नई चाल ! शिक्षा मित्रो के खिलाफ मेन्सन कराने की पूरी कोशिश , अब सभी की सुनवाई 27जुलाई को : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

क्या शिक्षामित्र कोर्ट में जीत पाएंगे????
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अधिवक्ताओ ने चाल को नाकाम किया! अब सभी की सुनवाई 27जुलाई को!
कोर्ट नं 4 मे आईटम नंबर पर रिट पेटिसन न (c) 158 /2016 कल्पना चौबे एण्ड अदर अाफ उ प्र सरकार आईटम नंबर 5 पर Wpc नं 176/2016 अनुपम बाजपेयी वर्सेज स्टेट आफ यूपी, आईटम नंबर 23 (c) नंबर 149/2016 रूप चन्द्र एड

अदर वर्सेज स्टेट आफ यूपी, आइटम नंबर 23 wp(c)नं 215 /2016 चन्द्रेश्वर त्रिपाठी एण्ड अदर स्टेट आफ यूपी भी एड वालो ने अपने अधिवक्ता अमित पवन, आनंद नंन्दन, कैलाश चन्द्र व बैंकटा सुब्रमण्यम के माध्यम से केस पर आदेश कराने का पुरा प्रयास किया! उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ इस चाल को पूरी तरह से समझता था इसलिए आज मा सुप्रीम कोर्ट में सभी बरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे, संगठन के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता पराग त्रिपाठी जी मनोज प्रसाद जी व नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी ने इनकी बहस पर अपना पुरजोर विरोध दर्ज किया! हमारे अधिवक्ताओ ने कोर्ट से कहा कि मा कोर्ट के दृारा ही सभी केशों की सुनवाई 27 जुलाई को लगा दिया गया है तो एैसे में बिना किसी तैयारी की आज इसपर सुनवाई संम्भव नहीं है, हमारे बरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बार बार पुरजोर मांग की की 27जुलाई को ही सुनवाई किया जाये, जिसपर मा जस्टिस दीपक मिश्रा जी व स्वीकृति सिह ने अपनी स्वीकृति देते हुए 27जुलाई को ही सुनवाई करने पर सहमति दी तथा सभी रिटों को 27 जुलाई को टैग कर दिया! आप का संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने बी एड टी ई टी अभ्यर्थीयो के दृारा दाखिल रिटो को नाकाम कर दिया हमारे बरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके गंन्दे मंसूबों को असफल कर दिया! मित्रो आज भी कुछ छोटे छोटे संगठन बनाकर धर से ही मुकदमा लडते रहते हैं आज घर पर बैठे हैं! एैसे लोगो को शिक्षा मित्रो को समझने की जरूरत है! मा सुप्रीम कोर्ट में मै गाजी इमाम आला, रमेश मिश्रा, नौशाद अहमद, जगबीर भाटी, नरेश कुमार जिला अध्यक्ष सहारनपुर, बिधा चरन शुक्ला, इरशाद अहमद आदि पदाधिकारी मौजूद हैं ! गाजी इमाम आला, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ!
Sponsored links :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC