Breaking Posts

Top Post Ad

नौकरी के लिए फिर किया फरेब , फर्जी ने खुद बना डाला नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजमगढ़ निवासी युवक फर्जी दस्तावेजों के सहारे डॉक्टरी की नौकरी हथियाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। रायबरेली जनपद में लखनऊ सीएमओ का फर्जी अनुभवपत्र व डिग्री पकड़े जाने के बाद अब उसने सुलतानपुर में नौकरी के लिए फरेब किया है।
1दरअसल, जनपद रायबरेली में एनएचएम के तहत जनरल फिजीशियन के पद पर विनोद कुमार सिंह पुत्र हरिनारायण ने आवेदन किया था। मुकेरीगंज बिलरिया चुंगी, आजमगढ़ निवासी विनोद कुमार ने केजीएमसी (अब केजीएमयू) की जनरल मेडिसिन से पास आउट संबंधी दस्तावेज लगाए थे।
null
वहीं मलिहाबाद सीएचसी का सीएमओ लखनऊ द्वारा जारी अनुभव पत्र संलग्न किया था। ऐसे में वेरीफिकेशन के लिए लखनऊ सीएमओ डॉ. एसएनएस यादव को भेजे गए दस्तावेज फर्जी पाए गए थे। जांच में कथित डॉक्टर विनोद का न तो अनुभव प्रमाण पत्र सही पाया गया न ही केजीएमसी से पासआउट डिग्री। 1खुद बन गया कार्डियोलॉजिस्ट125 अप्रैल को कथित डॉक्टर विनोद सिंह ने यूपी हेल्थ स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट के अपर परियोजना निदेशक डॉ. हर्ष शर्मा द्वारा जारी नियुक्ति व अनुबंध पत्र सुलतानपुर जिला चिकित्सालय को भेज दिया। पत्रंक संख्या 926/2016 को जारी सीएमएस जिला चिकित्सालय सुलतानपुर को डॉ. विनोद सिंह को हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं सीएमएस द्वारा मुख्यालय सूचित करने पर जारी नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।1डिग्री पर यूं गहराया था शक1दरअसल, विनोद ने खुद को वर्ष 2009 में एमडी मेडिसिन पास आउट दिखाया है। यह डिग्री केजीएमसी संबंद्ध लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) से जारी दिखाई गई है। लिहाजा, लविवि से वर्ष 2009 में जारी डिग्री पर ही सवाल खड़े हो गए। कारण, वर्ष 2002 में ही केजीएमसी को विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हो गया था और वह केजीएमयू में तब्दील हो चुका था। 1विनोद सिंह ने सुलतानपुर में बतौर ईएमओ ज्वाइन किया था। मामला पकड़ में आने पर उनका मानेदय रोक दिया गया था। वहीं कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर जारी नियुक्ति पत्र भी फर्जी है। जिला चिकित्सालय के सीएमएस को इस बात से अवगत करा दिया गया था।1-डॉ. हर्ष शर्मा, परियोजना निदेशक1यूपीएचएसएसपी

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook