फर्जी प्रमाण-पत्र मिलने पर 15 शिक्षक बर्खास्त, नोटिस देने के बाद हुई कार्यवाही : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ब्यूरो/हरदोई। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती में एक बार फिर प्रपत्रों के आनलाइन सत्यापन में 15 शिक्षकों के टेट प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए। बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पाए इन सभी शिक्षकों नोटिस देने के बाद उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित वर्ग के करीब 483 शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती की गई थी।
इसमें वर्ष 2011 व 2013 में टीईटी उत्तीर्ण करने वालों का चयन किया गया था। वर्ष 2011 के चयनित शिक्षकों के प्रपत्रों के आनलाइन सत्यापन में शैलेंद्र कु मार यादव पुत्र श्रीनारायण, पंकज कुमार पुत्र मुलायम सिंह, अमर सिंह पुत्र शेर सिंह, प्रमोद कुमार पुत्र सत्य प्रकाश, महेंद्र सिंह पुत्र राम सेवक, रवींद्र सिंह पुत्र सालिगराम, भुवनेश पुत्र राम प्रसाद, देवेंद्र कुमार रघुवंशी पुत्र डंबर सिंह, सत्येंद्र सिंह पुत्र राम गोपाल सिंह, मितेंद्र सिंह पुत्र राम गोपाल, महादेव शरन पुत्र विश्वेसर सिंह, उपेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, मक्खन लाल पुत्र मिश्रीलाल, जितेंद्र सिंह पुत्र मौजीराम और अरुण शर्मा पुत्र ओम प्रकाश के टेट प्रमाण-पत्र फर्जी मिले। बीएसए बृजेश मिश्र ने सभी 15 शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC