इंटरव्यू खत्म करने की प्रक्रिया दूर की कौड़ी: सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू खत्म करने का केंद्र सरकार का आदेश अभी फाइलों में ही झूल रहा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ : सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू खत्म करने का केंद्र सरकार का आदेश अभी फाइलों में ही झूल रहा है जबकि देश के 16 राज्यों में यह प्रक्रिया लागू कर दी गयी है। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक किशन सिंह अटोरिया ने यह जरूर कहा कि अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है लेकिन यह कब पूरी होगी
इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है।1केंद्र सरकार द्वारा नौकरियों में इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त करने के फैसले से अभ्यर्थियों में सर्वाधिक खुशी देखी गयी।
ज्यादातर मेधावी इस बात से खुश थे कि अब उनकी मेधा का सही मूल्यांकन होगा। इंटरव्यू में प्रतिभा अनदेखी कर सिफारिशों को महत्व देने के आरोप तो पहले से भी लगते रहे हैं। यह भी कहना है कि इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त होने से मनमाने ढंग से अंक नहीं दिए जा सकेंगे और योग्यता सूची में मेधावी अभ्यर्थियों की वरीयता बनी रहेगी। चूंकि लिखित परीक्षा कराने वाली बड़ी एजेंसियों को देश भर में अपनी साख की चिंता बनी रहती है इसलिए वह छेड़छाड़ या अनियमितता नहीं होने देती हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती से समूह साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है लेकिन अन्य नौकरियों में अभी इंटरव्यू की प्रक्रिया बनी हुई है। इधर, कई विभागों में बड़े पैमाने पर भर्ती होनी है। जाहिर है कि भर्ती प्रक्रिया से पहले अगर इसे समाप्त नहीं किया गया तो केंद्र सरकार के आदेश की अनदेखी तो होगी ही, बहुत से अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर भी पानी फिरेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines