गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने 50 नंबर के पेपर में दे दिए 61

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कई छात्रों को पूर्णांक से अधिक नंबर दे दिए हैं। 50 नम्बर के पेपर में कोई  61 और 56 तो कोई 52 नम्बर पा गया है। गड़बड़ी उजागर होने पर विवि प्रशासन को पहली नजर में यह फीडिंग की गड़बड़ी लग रही है। सचाई जानने के लिए वह जांच कराएगा।
‘हिन्दुस्तान’ को ऐसी गड़बड़ियों वाली दो मार्कशीट मिली है। बीएससी तृतीय वर्ष की मार्कशीट में एक छात्रा को मनोविज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र में 50 में 61 नम्बर दिए गए हैं तो उसे द्वितीय प्रश्नपत्र में 50 नम्बर के पेपर में 56 नम्बर मिले हैं। वहीं बीएससी तृतीय वर्ष के एक छात्र को भूगोल के प्रथम प्रश्नपत्र में 50 नम्बर में 52 नम्बर दे दिए गए हैं।
डाटा अपलोड में हुई गड़बडी --प्रो अजेय गुप्‍त


ईडीपी सेल प्रभारी प्रो. अजेय गुप्ता का कहना है कि कॉपी जांचने के दौरान किसी शिक्षक से ऐसी गड़बड़ी संभव नहीं है। पहली नजर में यही लग रहा है कि डाटा अपलोड करने में गड़बड़ी हुई होगी। मार्कशीट बनाने का काम एक एजेंसी को दिया गया है। उसके सॉफ्टवेयर में दिक्कत होने से यह समस्याए आई होगी। हम इसकी जांच कराएंगे।

Important News Posts :  


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines