जागरण संवाददाता, आगरा: परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक प्रोन्नति तो चाहते हैं, लेकिन हेडमास्टर की जिम्मेदारी से बच रहे हैं। वह जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनना पसंद कर रहे हैं।
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
प्राइमरी विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की प्रोन्नति होनी है। 250 शिक्षकों को हेडमास्टर बनाया जाना है। प्रोन्नति की जानकारी के लिए शिक्षक बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। शिक्षक-शिक्षिकाएं देखना चाहते हैं कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं। इससे ज्यादा उनको फिक्र नई तैनाती की है। वो चाहते हैं कि अब उनको प्राइमरी विद्यालय की जगह जूनियर विद्यालय में तैनाती मिले। इनमें शिक्षिकाओं की संख्या ज्यादा है।
शिक्षकों की मानें तो प्रधानाध्यापक बनने पर जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। कोई भी दिक्कत होने पर गाज हेड पर ही गिरती है। इसके अलावा सभी पत्राचार हेड को ही करना होता है। किताब, यूनिफॉर्म आदि का वितरण के लिए भी उन्हें टेंशन लेनी पड़ती है। इसके अलावा उन्हें बजट के लिए प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति से भी जूझना पड़ता है। यही कारण है कि खासकर शिक्षिकाएं हेडमास्टर बनने से कतरा रही हैं। जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने पर उन्हें वित्तीय घाटा भी नहीं होता, क्योंकि प्राइमरी हेड और जूनियर विद्यालय के सहायक अध्यापक का वेतनमान लगभग बराबर है।
Important News Posts : शिक्षकों की मानें तो प्रधानाध्यापक बनने पर जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। कोई भी दिक्कत होने पर गाज हेड पर ही गिरती है। इसके अलावा सभी पत्राचार हेड को ही करना होता है। किताब, यूनिफॉर्म आदि का वितरण के लिए भी उन्हें टेंशन लेनी पड़ती है। इसके अलावा उन्हें बजट के लिए प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति से भी जूझना पड़ता है। यही कारण है कि खासकर शिक्षिकाएं हेडमास्टर बनने से कतरा रही हैं। जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने पर उन्हें वित्तीय घाटा भी नहीं होता, क्योंकि प्राइमरी हेड और जूनियर विद्यालय के सहायक अध्यापक का वेतनमान लगभग बराबर है।
- चयनित अभ्यर्थियों की सूची के लिए सप्ताह भर और इंतजार
- हेडमास्टर नहीं बनना चाहते परिषदीय विद्यालय के शिक्षक
- 72825 की नियुक्ति समाप्ति की ओर , अगली सुनवाई में याद आ जाएगी नानी : गाजी इमाम आला
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से की गई बर्ता : गाजी इमाम आला
- केस 27 जुलाई को ही फिक्स , जिसमे टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर दोनों साथ : हिमान्शु राणा
- समस्त कनेक्टेड टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर 27 जुलाई 2016 को ही : हिमान्शु राणा
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिनांक 09/06/2016 को की गई वर्ता
- इतना तो तय है कि शिक्षामित्रो के मामले की सुनवाई 11जुलाई को
- 7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator
- शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले-समायोजन शुरू, नीति जारी
- शीघ्र ही गूंजेंगी पूरे देश में बीएड बेरोजगारों की समस्या : अरशद अली
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments