Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले-समायोजन शुरू, नीति जारी

लखनऊ । सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले/ समायोजन की नीति जारी कर दी गई है। इसमें पारस्परिक स्थानांतरण को वरीयता दी जाएगी यानी दो स्कूलों में काम कर रहे दो शिक्षकों के तबादलों को वरीयता मिलेगी।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों को वरीयता के क्रम में पांच स्कूल देने होंगे।
उन्होंने कहा है कि स्कूलवार छात्र संख्या और शिक्षकों की संख्या एनआईसी की वेबसाइट पर डाल दी जाए। छात्र संख्या का आधार बीते वर्ष की परीक्षाओं की छात्र संख्या होगी। फिर आरटीई के मानकों के मुताबिक ही तबादले किए जाएंगे लेकिन किसी भी स्कूल में सृजित पद से ज्यादा शिक्षक न हों।
आवेदन निर्धारित प्रारूप पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इच्छुक शिक्षक को पांच स्कूलों का विकल्प वरीयता क्रम में देना होगा। इन आवेदन पत्रों की कम्प्यूटर में फीडिंग होगी।

वहीं, पहले तबादले और फिर जरूरत के मुताबिक समायोजन किए जाएंगे जिससे सभी स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत पूरी हो सके। पहली वरीयता पारस्परिक स्थानांतरण को दी जाएगी। यानी दो स्कूलों में काम कर रहे दो शिक्षकों के बीच होने वाला तबादला। इसके बाद विकलांग, कैंसर, हेपेटाइटिस, लकवा, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। उनके पति-पत्नी या बच्चे इन रोगों से ग्रसित हो तो भी उन्हें वरीयता मिलेगी।
एक स्कूल में एक से अधिक आवेदक होने पर वरीयता का क्रम विकलांग, गंभीर रोगों से ग्रसित, विधवा, महिला और इसके बाद पुरुष होगा। यदि सभी आवेदक एक ही श्रेणी के हो तो बड़ी उम्र के आवेदक को वरीयता मिलेगी।
📢 उपरोक्त स्थानांतरण पालिसी को लेकर कृपया न भ्रम रहें न ही किसी को भ्रम में डालें, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए इस वर्ष की स्थानांतरण की कोई पालिसी अब तक जारी नहीं हुई है।
🌕 स्थानांतरण से सम्बन्धित प्रस्ताव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निदेशक बेसिक शिक्षा को कुछ समय पूर्व भेजा गया था जिसे यहां नीचे क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें ।
बेसिक स्कूलों में जिलों के अंदर तबादले की नीति जारी : एक अध्यापक पांच विद्यालयों का दे सकेंगे विकल्प, स्कूलों में छात्र संख्या को अनुरूप नियुक्त होंगे अध्यापक, RTE के नियमों का होगा पालन, सहायक निदेशक की

अध्यक्षता में बनेगी समिति ।
√√ परिषद के विद्यालयों के अंतर्गत सत्र 2016-17 के लिए स्थानांतरण/समायोजन नीति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने निदेशक को भेजा प्रस्ताव : यहां क्लिक कर देखें ।
लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में जनपद के अंदर होने वाले तबादलों में शिक्षकों को अब तीन की बजाय पांच विकल्प भरने होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में यह प्रावधान है। अगले हफ्ते तक तबादला नीति जारी होने की उम्मीद है।
प्रस्ताव के तहत मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति निर्णय लेगी। तबादलों के लिए पहले शिक्षकों के खाली पदों का ऑनलाइन ब्योरा एनआईसी की वेबसाइट पर डालना होगा। उसके बाद खाली विद्यालय में वरिष्ठता के आधार पर ही तबादला या समायोजन किया जाएगा। वरिष्ठता का क्रम विकलांग, बीमारी, विधवा, महिला और पुरुष होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook