latest updates

latest updates

शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन शीघ्र मिलने की उम्मीद

औरैया, जागरण संवाददाता: शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कोषाधिकारी की वार्ता के बाद 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों के दो माह से विलंबित वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शीघ्र ही दोनों माह का वेतन शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलने की संभावना बन गई है।

शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश नारायण त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सतेन्द्र ¨सह राठौर व जिला मंत्री सुनील मिश्रा सहित अन्य शिक्षक व जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र प्रताप ¨सह, कोषाधिकारी की वार्ता के बाद वेतन वितरण पर सहमति बन गई है। लेकिन डीआईओएस ने जोर देकर कहा कि दस जुलाई तक सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के एनपीएस फार्म हरहाल में जमा करा दिए जाएं। जिससे उनके सापेक्ष प्रान किट प्राप्त कराई जा सके। वार्ता में जिला मंत्री सुनील मिश्रा ने वित्त नियंत्रक व निदेशक के आदेश प्रस्तुत किए। इनमें जुलाई के वेतन से एनपीएस कटौती का आदेश दिया गया। वार्ता के बाद डीआईओएस ने लेखाकार रमन दीक्षित को आदेश दिया कि मई व जून के वेतन का वितरण तुरंत सुनिश्चित कराया जाए। जिला कोषाध्यक्ष शिववीर यादव, आय व्यय निरीक्षक कौशल राजपूत, रूप नारायण ¨सह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates