वीडीओ परीक्षा कोर्ट में घसीटने की तैयारी: आज प्रतियोगियों की बैठक, बनेगी विरोध की रणनीति

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम्य विकास अधिकारी परीक्षा में धांधली को लेकर प्रतियोगी छात्र लामबंद होने लगे हैं। इसकी अनियमितताओं को उजागर करने एवं विरोध की रणनीति 
तय करने के लिए सोमवार को छात्र इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में जुटेंगे।
इस परीक्षा को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। प्रदेश में 3133 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में सवा लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। छात्रों का कहना है कि कई जिलों से अनियमितता की खबरें आई हैं। रायबरेली में तो इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। अभ्यर्थियों ने आयोग और शासन के अधिकारियों तक विरोध जताया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब आयोग इस परीक्षा का रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुटा हुआ है। इससे पहले इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। 1छात्रों ने भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस परीक्षा की अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन का फैसला किया गया। मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में इसके लिए बैठक बुलाई गई है।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines