Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 घंटे में 700 शिक्षकों ने मांगा तबादला: दूसरे दिन भी दो जिलों की वेबसाइट खुलने में आई परेशानी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना तेजी से शुरू कर दिया है। पहले 24 घंटे में करीब 700 शिक्षकों ने दावेदारी की है, यह हाल तब है जब 
वेबसाइट पर कुछ जिलों का डाटा खुल ही नहीं पा रहा है। लगातार शिकायतें एनआइसी को भेजी जा रही हैं। माना जा रहा है कि ईद के अवकाश के बाद आवेदन में तेजी आएगी।
प्रदेश में तीन बरस बाद बेसिक शिक्षकों का अंतर जिला तबादला प्रक्रिया शुरू हो सकी है। इससे अपने घर लौटने की मुराद इस बार पूरी हो जाएगी। मंगलवार दोपहर बाद से आवेदन लेने की प्रक्रिया जैसे-तैसे शुरू हो पाई, क्योंकि कई जिलों के डाटा शो नहीं कर रहे थे, वहीं कुछ जिलों में डाटा इंट्री करने पर वेबसाइट हैंग हो रही थी। इसे जल्द सुधारने का वादा हुआ, लेकिन बुधवार को भी बस्ती एवं महोबा आदि जिलों की वेबसाइट में परेशानी आ रही है। शिक्षक एनआइसी से लगातार शिकायतें कर रहे हैं। परिषद कार्यालय की ओर से बताया कि बुधवार शाम तक करीब 700 शिक्षकों ने आवेदन किया है। ईद बाद संख्या बढ़ने के आसार हैं। उम्मीद है कि करीब एक लाख शिक्षक तबादले के लिए आवेदन करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates