TGT-PGT : अभ्यर्थियों का आंकड़ा आठ लाख पार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता परीक्षा-2016 में इस बार अभ्यर्थियों का रिकार्ड आवेदन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता परीक्षा-2016 में इस बार अभ्यर्थियों का रिकार्ड टूटने वाला है। अब तक आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं और यह आंकड़ा पंद्रह लाख तक पहुंचने का अनुमान है। आवेदन की अंतिम तिथि बीस जुलाई तक बढ़ाई गई है।
गौरतलब है कि चयन बोर्ड बीते पांच साल में एक भी नियुक्ति नहीं कर सका है। इससे पहले जारी विज्ञापन की परीक्षा पूरी हो चुकी है और अभी तक रिजल्ट घोषित हो रहे हैं। अध्यक्ष की नियुक्ति अवैध होने और कई सदस्यों के काम पर रोक होने की वजह से इसमें विलंब हुआ। इसके बाद हीरा लाल गुप्ता ने अध्यक्ष पद संभाला और नए अधियाचन के आधार पर 7140 पदों का विज्ञापन जारी हुआ। अभ्यर्थियों के अनुसार शुरुआती दौर पर सर्वर की तकनीकी त्रुटियों की वजह से आवेदन का काम धीमा रहा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines