Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों की तैनाती में नियमों की उड़ी धज्जियां

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को मनचाही तैनाती दिए जाने में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। शासन के सख्त निर्देश के बावजूद जनपद में विद्यालयों का एकल शिक्षक के हवाले संचालन किया जा रहा है। वहीं कुछ विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के बावजूद शिक्षकों की भरमार है।
दैनिक जागरण ने शनिवार को कुछ विद्यालयों का जायजा लिया तो यह तस्वीर सामने आयी।
केस एक : प्राथमिक विद्यालय विजयगांव में महज 61 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि शनिवार को यहां 18 छात्र ही उपस्थित पाए गए। छात्रों की संख्या के अनुपात पर शिक्षकों की तैनाती देखी जाए तो प्रधानाध्यापक मंगेशलता के अलावा यहां सहायक अध्यापिका रेनू वर्मा व गिरीशा वर्मा समेत एक शिक्षामित्र भी तैनात है।
केस दो : उच्च प्राथमिक विद्यालय डैयाडीह में कुल 43 छात्रों का पंजीयन बताया गया, जबकि मौके पर महज 11 बच्चे ही उपस्थित रहे। यहां भी प्रधानाध्यापक रफीउल्ला के अलावा सहायक अध्यापक सुधीर श्रीवास्तव व अर्चना त्रिपाठी को तैनाती दी गई है। खास बात है कि सुधीर श्रीवास्तव बीएसए कार्यालय में ही जमे रहते हैं। ऐसे में बगैर प्रार्थना पत्र तथा पत्र व्यवहार के ही रोजाना उनके आफिस कार्य में होने की सूचना रजिस्टर पर दर्ज की जा रही है। हालांकि कभी-कभार सुधीर के विद्यालय आने का दावा किया जाता है।
केस तीन : प्राथमिक विद्यालय डैयाडीह में पंजीकृत 58 बच्चों के सापेक्ष 22 बच्चे ही उपस्थित रहे। यहां प्रधानाध्यापिका रेहाना अंजुम के अलावा सहायक अध्यापक में रमेश कुमार, सीता देवी, ¨बदू व मोहम्मद मुसीर खान को तैनाती दी गई है। 22 बच्चों के सापेक्ष पांच शिक्षकों की तैनाती पर सवाल उठना लाजमी है।
केस चार : प्राथमिक विद्यालय सम्मनपुर में पंजीकृत 74 छात्रों के सापेक्ष शनिवार को 33 छात्र ही उपस्थित रहे। यहां प्रधानाध्यापिका सरिता ¨सह के साथ सहायक अध्यापक रंजना व शिक्षामित्र उजमा खुर्शीद तैनात हैं।
केस पांच : प्राथमिक विद्यालय कालेपुर में पंजीकृत 45 छात्रों क सापेक्ष 36 की उपस्थिति रही। यहां प्रधानाध्यापक धनुषधारी के अलावा सहायक अध्यापक रीता मौर्या तैनात है। यहां स्थिति संतोषजनक रही।
केस छह : उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में प्रधानाध्यापक हीरालाल के साथ सहायक अध्यापिका अर्चना मिश्रा तथा मंजूलता को तैनात किया गया है। जबकि यहां महज 19 छात्र ही पंजीकृत हैं और मौके पर शनिवार को सात बच्चे ही स्कूल आए थे।
केस सात : प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में पंजीकृत 54 छात्रों के सापेक्ष 28 बच्चे ही उपस्थित रहे। यहां प्रधानाध्यापक कौशल त्रिपाठी के अलावा सहायक अध्यापक ओम प्रकाश वर्मा, अमिशा व नंदिनी मौर्य तैनात है।
केस आठ : प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के अलावा सहायक अध्यापक तुलसीराम व शिक्षामित्र रीता मिश्र तैनात हैं। जबकि यहां 104 पंजीकृत छात्रों में उपस्थित 61 छात्रों की पढ़ाई होती रही।
केस नौ : उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर का एक शिक्षक के हवाले संचालन मिला। यहां तैनात रहे प्रधानाध्यापक प्रियदत्त द्विवेदी का शासन से अनुमति मिलने पर बीएसए ने स्थानांतरण कर दिया है। यह बात दीगर है कि शासन ने तबादला दिए जाने से पहले एकल शिक्षक के हवाले विद्यालय संचालित होने पर कठोर प्रतिबंध लगा रखा है। फिलहाल प्रभारी प्रधानाध्यापक आशोक कुमार ही कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। यहां पंजीकृत 28 छात्रों में 15 उपस्थित रहे।
--------------
शिक्षकों की तैनाती तथा तबादले में एकल विद्यालय संचालित नहीं होने पर ध्यान दिया जाता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में जल्द ही शिक्षक की तैनाती कर दी जाएगी। छात्र संख्या के अनुपात पर शिक्षकों के तैनाती के लिए समायोजन किया जाएगा।
जेएन ¨सह, बीएसए

अंबेडकरनगर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates