Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाईवे पर शिक्षिका को वैन में खींचा, सामूहिक दुष्कर्म, दो ने दुष्कर्म किया, ड्राइवर वीडियो बनाता रहा, पढ़े पूरी खबर

संवाद सूत्र, सीबीगंज (बरेली) : बुलंदशहर में महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की गूंज अभी थमी भी नहीं थी, शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर एक शिक्षिका के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया। सीबीगंज में दिनदहाड़े शिक्षिका को हाईवे पर तीन बदमाशों ने चलती वैन में खींच लिया।
उसे अगवा कर पांच किलोमीटर दूर परसाखेड़ा ले गए। वहां रोड नंबर एक पर खेत के किनारे कार में ही सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी नग्न अवस्था में फोटो खींचने के साथ अश्लील वीडियो भी तैयार की गई। फिर महिला को हाईवे पर छोड़कर बदमाश भाग निकले। मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। 1उधर, देर रात तक मामला सुर्खियां बना तो पुलिस बैकफुट पर आ गई। लापरवाही बरतने पर सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर राकेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। डीएम गौरव दयाल भी मौके पर पहुंचे। युवती की कॉल डिटेल के आधार पर 15 संदिग्ध युवकों को उठाया गया है। उनसे देर रात तक पूछताछ जारी थी। पीड़ित शिक्षिका अपने गांव से 1ल्लशेष पृष्ठ 11 कालम 1 पर 1(संबंधित खबरें पेज 2 व 3 पर)सीबीगंज में हुई घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंचे आला अधिकारी। जागरणपीड़िता द्वारा बदमाशों का हुलिया बताया गया है। वह नंबर नहीं देख सकी है। रूट के सभी सीसीटीवी की जांच हो रही है। तीन टीमों का गठन किया गया है। अहम सुराग मिले हैं। जल्द बदमाश पकड़ लिए जायेंगे। - विजय सिंह मीना, आइजी
जागरण संवाददाता, बरेली : डीजीपी की तमाम नसीहतों, निर्देशों और बुलंदशहर की घटना से बरेली पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया। शिक्षिका मंगलवार को सीबीगंज थाने में अपने साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो मुंशी ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं। न तो पीड़िता की पूरी बात सुनी और न ही हमदर्दी दिखायी। थाने से यह कहकर बैरंग लौटा दिया कि तहरीर टाइप कराकर लाओ। असलियत क्या है, यह भी जानने की कोशिश नहीं की। 1 जांच में जो भी सामने आता, बाद की बात है। पुलिस का पीड़िता की सुनवाई न करना हैरान करने वाला रहा। उन्होंने आला आला अफसरों को अवगत भी नहीं कराया। बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब मुंशी अपनी हठ पर अड़ा रहा तो मजबूरन पीड़ित परिवार को थाने से वापस लौटना पड़ा। 
तहरीर लिखवाने के लिए पीड़िता का बड़ा भाई बरेली पहुंचा, यहां कचहरी के पास एक नोटरी से तहरीर टाइप कराई। परिवार दोबारा सीबीगंज थाने शाम को 4.45 बजे पहुंचा। इसके बाद हाईवे से शिक्षिका को अगवा करके दुष्कर्म करने के प्रकरण में पुलिस सक्रिय हुई। आलाधिकारियों को सूचित किया गया। आइजी, डीआइजी और एसएसपी सहित सभी आलाधिकारी सीबीगंज थाने पहुंच गए। तफ्तीश शुरू हुई। 1ट्रेस हो सकते थे आरोपी1अगर थाने का मुंशी जरा सा भी गंभीरता दिखाता तो शायद आरोपियों को समय रहते ट्रेस किया जा सकता था। ऐसा नहीं किया। पुलिस ने खुद ही सक्रियता दिखाने में देरी कर दी थी। इस वक्त तक पकड़ से बहुत दूर निकल चुके थे। पीड़िता और उसकी मां के साथ आलाधिकारी घटनास्थल उस खेत पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद सभी ने पीड़िता के मुंह जुबानी घटना को सुना। देर शाम पीड़िता को उसकी मां के साथ जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा गया।पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए लेकर जाती हुई।


दो ने दुष्कर्म किया, ड्राइवर वीडियो बनाता रहा
जागरण संवाददाता, बरेली : दरिंदे हैवानियत की इंतहा पर उतारू थे। शिक्षिका का दावा है, कार में खींचने के साथ ही वे उस पर टूट पड़े। चलती कार में उसे काबू करने के लिए हाथ-पैर और मुंह दबा दिए। विरोध पर ताबड़तोड़ तमाचे बरसाए। बाद दो युवक उससे दुष्कर्म करते रहे और उनका ड्राइवर बेशर्म हंसी के साथ बेखौफ होकर वीडियो बनाता रहा। यह बात पूछताछ में खुद पीड़िता ने कुबूली। उसे खड़ुआ मोड़ पर फेंका तो धमकी भी दी। बोले, अगर किसी को बताया तो ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाएगा। 118 से 25 साल के थे दरिंदे 1पुलिस ने पूछताछ में दरिंदों का हुलिया भी जानने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि बदमाश 18 से 25 साल के बीच में थे। पहचान छिपाने के लिए सभी के चहरों पर गमछा बंधा हुआ था। जिसकी वजह से चेहरे नहीं देख सकी। पीड़िता ने बताया कि एक बदमाश लाल टी-शर्ट और काली पेंट में था। दूसरा बदमाश सफेद शर्ट और जींस में था। उसने इस कद काठी के लड़कों को पहले नहीं देखा था। पीड़िता को सफेद मारुति वैन का नंबर भी नहीं पता है। अब पुलिस हुलिया के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। 1पीड़िता का मोबाइल बरामद 1वारदात के वक्त पीड़िता के पास एक मोबाइल भी था, लेकिन उसने किसी को फोन नहीं किया। पुलिस ने वारदात के बाद की कॉल डिटेल निकाली थी, लेकिन उसमें किसी को फोन होना नहीं पाया गया। पीड़िता का मोबाइल उसको वापस कर दिया गया है।

एक किताब, मिट्टी में सने पन्ने मिले
जागरण संवाददाता, बरेली : शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद आईजी विजय सिंह मीणा, डीआइजी आशुतोष कुमार और एसएसपी आरके भारद्वाज ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को मौके से शिक्षिका की एक किताब, कुछ पन्ने मिले, जोकि मिट्टी में सने हुए थे। पॉलीथिन के कुछ टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने इसे मौका- ए वारदात से बतौर सबूत सील किया गया। घटना स्थल पर अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी। डॉग स्क्वायड खेत और फिर उसके आस-पास घूमता रहा। घटना पर आईजी विजय सिंह मीणा ने पत्रकार वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म गन्ने के खेत के पास कार लगाकर, कार में ही किया गया था। 1महिला के कपड़े सील: तमाम सबूतों के साथ पीड़िता के कपड़ों को भी पुलिस ने सील कर दिया। उनको भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। किताब, मिट्टी से सने पन्ने, पालीथिन के टुकड़ों को भी फोरेंसिक जांच को भेजा जायेगा। 1’ वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस की तैयारी 1’ देर रात आइजी के निर्देश पर आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गयी हैं। एसपी सिटी और एसपी क्राइम की अगुवाई में ये टीमें धरपकड़ करेगी। सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है। 1’ अगवा करने से लेकर वारदात को अंजाम देने के रूट पर सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की जा रही है। इनमें बदमाश और कार की पुष्टि की जाएगी। 1’ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर प्रत्यक्षदर्शियों से बात की जा रही है। परसाखेड़ा रोड नम्बर वन के दुकानदारों के बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates