latest updates

latest updates

समायोजित शिक्षामित्रों : आप तब तक ही जॉब में रहोगे जब तक सपा की सरकार से विदाई नहीं हो जाती

समायोजित शिक्षामित्रों ! फिलहाल आप निश्चिन्त रहें क्योंकि आपको स्कूलों से तब तक नहीं निकाला जाएगा जब तक आपकी जगह लेने के लिए कोई और नहीं आ जाता ,,,,
रही बात आपकी जगह लेने के इच्छुक uptet 2011 पास बीएड डिग्रीधारकों की तो जज साहब 27 जुलाई की सुनवाई में स्पष्ट कर चुके हैं कि अब वो किसी को अंतरिम राहत नहीं देंगे ,,,,, अर्थात अब किसी की जॉब मिलने या जाने का एक ही तरीका है और वो है फाइनल आर्डर होना और फाइनल आर्डर होने का सिर्फ एक ही तरीका है कि कोर्ट में केस की मेरिट पर बहस हो ,,,,,, केस की मेरिट पर बहस का मतलब है कि बीएड डिग्रीधारक याचियों , तदर्थ आधार पर चयनित याचियों तथा 72825 भर्ती में चयनितों के वकीलों द्वारा सुप्रीमकोर्ट द्वारा फ्रेम किये गए Questions of Law पर बहस हो ,,,,,,, सिर्फ बहस से काम चल जाता तो 15th संशोधन को अल्ट्रा वायरस किये जाने का विरोध करने वालों की ना तो तदर्थ आधार पर नियुक्ति पाने वालों में कमी है ,, ना अचयनित याचियों में और ना ही 72825 के पैरवीकारों में से किसी को इस बात से कोई आपत्ति है कि 72825 भर्ती टेट मेरिट और शेष 15th संशोधन से होने दी जाएँ ,,,, सबसे बड़ी बात यह है कि याची नेताओं ने याचियों को समायोजन का झुनझुना थमा रखा है जबकि याचियों को जॉब नियुक्ति से मिल सकती है क्योंकि समायोजन तो उनका होता है जो पहले से योजित हों ,,,, नियुक्ति के लिए एक चयन आधार चाहिए जिसपर कपिलदेव यादव के सिवाय सभी मौन हैं और कपिलदेव के द्रष्टिकोण को मानने का मतलब है बसपा सरकार द्वारा लाये 30-11-11 के विज्ञापन का रद्दीकरण तथा उससे नियुक्ति पाए लोगों की विदाई और तदर्थ आधार पर नियुक्त लोगों को हटाकर सपा सरकार के 7-12-12 के विज्ञापन की बहाली और उससे पुनः नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत ,,,,,,, इतना तो कोई गधा भी बता देगा कि यह करना किसी के लिए संभव होता तो बहुत पहले हो चुका होता ,,,,
कुल मिलाकर सार यह है कि आप तब तक सुरक्षित हो जब तक या तो याची नेता शुद्ध टेट मेरिट के कट्टर समर्थक नहीं बन जाते या सुप्रीमकोर्ट से शिक्षामित्रों और 72825 मामले पर दाखिल अपीलें वापस नहीं हो जातीं ,,,,,,, चूँकि याची नेता चयन के आधार पर कुछ बोलेंगे नहीं इसलिए दूसरा विकल्प ही आपको बेरोजगार कर पायेगा,,,, अर्थात आप तब तक ही जॉब में रहोगे जब तक सपा की सरकार से विदाई नहीं हो जाती और बसपा की सत्ता में वापसी नहीं होती .....
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates