latest updates

latest updates

29334 जूनियर भर्ती बेस ऑफ़ सेलेक्सन की सुनवाई आज

29334 जूनियर भर्ती बेस ऑफ़ सेलेक्सन की सुनवाई आज  -  🏼पूर्व नियोजित NCTE के क्लॉज़ 9बी पर एक याचिका *WRIC-44105/2016 AJAY KUMAR* जिसे टीम के कुछ संघर्षशील साथियों(ॐ नारायण जी, क्रिश सिंह सोहन जी, और सीताराम जी आदि) ने एक विशेष रणनीति के तहत जूनियर भर्ती के समस्त केसों को जल्द से जल्द फाइनल करवाने के लिए तैयार करवाइ है।
प्रमुख रूप से दाखिल की गयी इस नयी याचिका का उद्देश्य ये है कि.......आप सभी कुछ दिनों से देख रहे होंगे की जूनियर भर्ती केस की सुनवाई न0 न आ पाने के कारण नही हो पा रही है। जिससे विरोधी लोग अपनी पूँछ उठाये लगातार उछल कूद मचाये हैं। जिससे कुछ साथी मानसिक परेशान भी रहते है। अब इनकी पूँछ भी उखड़ेगी और मानसिक परेशानी भी दूर होगी।
अब इसी रिट के द्वारा 9बी से सम्बंधित सभी केसो को CJ बेंच में as a fresh case लगवाकर लार्जर बेंच की मांग करके इन 9बी केसों को एडिशनल केस के रूप में लगवाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
अगर ऊपर वाले ने चाहा तो हम लोग इस रणनीति में सफल भी होंगे।

नही तो हम लोगो को कोई शौक नही है रोज रोज नयी याचिका दाखिल करके पैसा बर्बाद करने का।

इस केस की सुनवाई CJ बेंच इलाहाबाद में 36 न0 फ्रेश केस पर होगी। जिसकी सुनवाई की पूर्ण संभावना भी है।

🙏🏽

■■■■■■■

36.WRIC -44105/2016 AJAY KUMAR AND 3 OTHERS ANOOP TRIVEDI
VIBHU RAI
Vs. STATE OF U.P. AND ANOTHER C.S.C.
RASHMI TRIPATHI
District-ALLAHABAD D.O.F. 12/09/2016
Category : 270102 Vires of an Act of State Legislature
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates