Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी कालेजों में नया सत्र आज से, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में अब भी जारी प्रवेश प्रक्रिया

बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट यानी बीटीसी 2015 के सत्र का शुभारंभ गुरुवार को होगा। हालांकि लगभग सभी
जिलों में अब भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कड़े निर्देशों से सत्र की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।
यह तय है कि इसके बाद भी दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों के कालेजों में बदलाव एवं अब तक खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश दिया जाता रहेगा।
बीटीसी कालेजों की सभी सीटें जल्द भरने के लिए इस बार डायट प्राचार्यो को सामान्य वर्ग में 30 गुना एवं विशेष वर्ग में 50 गुना या फिर उससे अधिक अभ्यर्थी बुलाने की छूट दी गई थी। इसके लिए डायटों की ओर से तमाम बार विज्ञापन भी निकले, लेकिन सभी सीटें भर नहीं पाई है। यह जरूर है कि अधिकांश डायट की सीटें फुल हो गई हैं और निजी कालेजों में अब भी प्रवेश जारी है। निजी कालेज संचालक अभ्यर्थियों से अधिक मांग रहे हैं इस पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है और अभ्यर्थियों को हिदायत दी है कि वह अधिक धन न दें और डायट प्राचार्य ऐसे कालेजों से स्पष्टीकरण मांगे। यह जरूर है कि निजी कालेजों में दाखिला लेने वाले युवाओं को मनचाहा संस्थान नहीं मिल पाया है। असल में हर युवा शहर या फिर अपने घर से करीब का संस्थान चाहता है उसने अपनी प्राथमिकता भी ऐसे कालेजों को दी है, लेकिन सभी को नजदीकी कालेज दिया जाना संभव नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates