Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT 2013 Interview: खत्म हुआ इंतजार, इसी माह से टीजीटी 2013 के साक्षात्कार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ताओं (पीजीटी) के साथ स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) की भी तेजी से नियुक्तियां होने जा रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अक्टूबर से टीजीटी 2013 का साक्षात्कार शुरू करने की तैयारी की थी, लेकिन इंटरव्यू का सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही शुरू हो रहा है। चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 1चयन बोर्ड ने प्रवक्ता 2013 के लगभग सारे साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं। केवल दो विषयों के इंटरव्यू शेष हैं, जो आगामी 20 एवं 21 सितंबर को पूरे हो जाएंगे।
20 को प्रवक्ता इतिहास व 21 को प्रवक्ता भौतिक विज्ञान का साक्षात्कार होना है। इसके बाद टीजीटी 2013 के विषयवार साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसमें युवतियों को प्राथमिकता दी गई है। सबसे पहला इंटरव्यू गृह विज्ञान का 27 एवं 28 सितंबर को होगा। इसके बाद टीजीटी उर्दू, वाणिज्य एवं संगीत गायन का साक्षात्कार 29 एवं 30 सितंबर को होगा। चयन बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि संबंधित विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र पंजीकृत डाक से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र समय से नहीं प्राप्त हों, वे चयन बोर्ड कार्यालय से इंटरव्यू के एक सप्ताह पूर्व बुलावा पत्र प्राप्त कर लें। इसके पत्र के साथ सत्यापन प्रपत्र भी संलग्न करके भेजा जा रहा है, अभ्यर्थी उसकी प्रविष्टि स्वयं करके दो प्रतियों में साक्षात्कार के समय साथ लाएं।
नागरिक शास्त्र व जीव विज्ञान का साक्षात्कार पूरा : चयन बोर्ड में बुधवार एवं गुरुवार को नागरिक शास्त्र एवं जीव विज्ञान का साक्षात्कार हुआ। दोनों दिन तय बोर्ड में अभ्यर्थी पहुंचे। सचिव सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया गुरुवार शाम को पूरी हो गई है। अब जिन विषयों के फाइनल रिजल्ट लंबित हैं वह एक-एक करके जल्द ही जारी होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates