Breaking Posts

Top Post Ad

HOD ने मांगी गुरूदक्षिणा और बदन पर फेरने लगा हाथ कि रिसर्च छात्रा ने...

वाराणसी। गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला तब प्रकाश में आया, जब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की आईआरपीएम चतुर्थ वर्ष की एक छात्रा अपने विभागाध्यक्ष रामचंद्र पाठक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सिगरा थाने में तहरीर दी।
हालांकि पुलिस छात्रा की तहरीर पर मामले की जांच में जुट गयी है।

पीड़िता ने बताया कि सभी छात्रों को शोध लिखकर जमा करने के लिए विभाग की ओर से मई में मिला था, जिसके सिलसिले में वो एचओडी रामचंद्र पाठक से मिलने गयी थी, तो उन्होंने उसको ऊपर अपने केबिन में बुलाया, जहां पीड़िता ने उनसे कहा कि सर मुझे फर्रूखाबाद अपने घर जाना है। अगर आप बता दें तो मैं अपना शोध जल्दी पूरा कर घर जा सकूंगी, तो उन्होंने कहा कि जल्दी के लिए तुम्हे गुरु दक्षिणा देनी होगी और मेरे शरीर पर हाथ फेरने लगे। उनकी गन्दी नियत समझ मैने उन्हें तभी दो तमाचा जड़ दिया और केबिन से बाहर रोते हुए निकल आई। इसकी शिकायत मैं तभी करने वाली थी, लेकिन अन्य शिक्षकों व मैडम ने मुझे मना कर दिया और बोला जो समस्या है बताओ हम मदद कर देंगे और इस बात को यहीं दबा दो। अब जब मैं अपना शोध पूरा कर उसे जमा करने के गई और 19 अगस्त को उनको दिखाया तो उन्होंने व्यस्तता दिखाते हुए मैडम को चेक कराने को बोला और जब मैडम को दिखाने के बाद 20 को मैंने बाइंडिंग कराकर वापस एचओडी के पास पहुंची तो वो कहते हैं कि तुमने बिना चेक कराये बाइंडिंग क्यों करा दी और भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग करते हुए हमें जाने को कह दिया।

पीड़ित छात्रा को विश्वविद्यालय छात्रसंघ का भी समर्थन मिलने लगा है। सिगरा थाने में पीड़िता के साथ पहुंची छात्रसंघ अध्यक्ष आयुषी श्रीमाली ने कहा कि एमएसडब्ल्यू के आईआरपीएम के एचओडी में खिलाफ हमने पुलिस को तहरीर दी है और हम चाहते हैं कि ऐसे शिक्षक को दंड मिले, जिससे भविष्य में कोई भी शिक्षक किसी छात्रा के साथ ऐसा कृत्य करने का सोच भी न सके।

वहीं क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनुराग आर्या ने बताया कि शाम में विश्विद्यालय की एक छात्रा द्वारा अपने प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी गयी है और हमने इस सिलसिले में विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की है। उनका कहना है कि कल वो इस मामले पर अपना व्यू रखेंगे और दोनों पक्ष सुनने के बाद ही जांच कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook