Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC: तय तारीख पर ही पीसीएस मुख्य परीक्षा, हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद उहापोह खत्म

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2016 मुख्य परीक्षा अपनी निर्धारित तारीख 20 सितंबर से ही प्रारंभ होगी। आयोग ने इसके लिए प्रवेश पत्र जारी करने भी शुरू कर दिए हैं। यह परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ में एक साथ प्रारंभ होगी।
उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रतियोगी छात्र स्थगनादेश हासिल करने में सफल न हो सके।
आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी लेकिन हाईकोर्ट में पीसीएस-प्री के गलत सवालों को लेकर दाखिल याचिका को देखते हुए इस पर उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
इस मामले में सुनवाई अभी जारी है। शुक्रवार को प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अवनीश पांडेय की ओर से मुख्य परीक्षा को रोकने के लिए याचिका दाखिल हुई। न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने इसकी सुनवाई करते हुए सवाल उठाया कि वह किस आधार पर ऐसी मांग कर सकते हैं। न्यायालय के कड़े रुख को देखते हुए याचिका वापस ले ली गई। इसके बाद सायंकाल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी। आयोग के सचिव चंद्र पाल सिंह ने बताया है कि परीक्षा 20 सितंबर से आठ अक्टूबर तक दो पालियों में होगी।
 पहली पाली साढ़े नौ बजे से 12.30 तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी। केवल सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र प्रथम की अवधि 9.30 से 11.30 बजे तक और सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र की अवधि 2.30 से 4.30 तक होगी। उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न मुद्रित हो वह अपनी आईडी प्रूफ की मूलप्रति, दो छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज के फोटो साथ लाएं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates