latest updates

latest updates

कोर्ट के फैसले पर टिकी युवाओं की नजर : अगली सुनवाई पर टीईटी अभ्यर्थियों की नजरें टिकी

संसू, अंबेडकरनगर : टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए अभी तक 80 हजार अभ्यर्थियों ने दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। गत 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई से यह स्पष्ट हो चुका है कि जल्द ही मामले में निर्णय आने वाला है। ऐसे में सुनवाई पर नजरें टिकी हैं।

रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट हुई टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू की। यहां उन्होंने अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट की प्रमाणित एवं आफिस रिपोर्ट दिखाई। बताया कि 24 अगस्त को अगली सुनवाई के दौरान अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। सरकार की ओर से गत 26 जुलाई को उक्त शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का प्रगति पत्र जमा किया गया है। इसमें 63 हजार 700 सीटों को भरे जाने तथा 9125 सीटों के अभी रिक्त होने का ब्यौरा दिया है। इसमें श्रेणीवार पदों के खाली होने से न्यायालय को अवगत कराया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है। न्यायालय की ओर से लगातार तेजी दिखाए जाने के बाद भी प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती में अड़ंगा बनी है। बताया किया विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार को युवाओं की नाराजगी ङोलनी पड़ेगी। बैठक में दुर्गा प्रसाद, सचेंद्र सिंह, कृपाशंकर यादव, सुरेंद्र चौधरी, दिव्या वर्मा, इस्तियाक अहमद, राजमणि, उदयभान, अवधेश पाल, जितेंद्र कुमार मौर्य, अजय अग्रहरि, अजरुन प्रसाद, राम अनुज विश्वकर्मा, विक्रमाजीत सोनी आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates