latest updates

latest updates

5 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायलय में केस की सुनवाई , आरोप प्रत्यारोप का बाजार गर्म : Mission 72825

आगामी 5 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायलय में अपने केस की सुनवाई होना सुनिश्चित है । आरोप प्रत्यारोप का बाजार गर्म है । कुछ लोगो के दिमाग में चल रहा है कि कपिल देव यादव को तो मिल गई है अब वो कोर्ट की लड़ाई से पीछे हट सकते है !!!!!

तो उन लोगो के लिए कि पहली बात कपिल देव यादव को अंतरिम आदेश से मिली है न कि अंतिम पर । जैसे टेट मेरिट पर चयनित है वैसे ही वो भी है ।
दूसरी बात कपिल देव या अंशुल मिश्र या कुछ और थोड़े से एकेडमिक समर्थक ही अभी तक पाये है वो भी एडहॉक पर ।
अभी लड़ाई शेष है और ये तब तक चलती रहेगी जब तक न्यू ऐड बहाल नही हो जाता ये मैं सब को विश्वास दिलाता हूँ ।क्योकि मैं भी अभी अचयनित हूँ ।
सभी लोग निश्चिन्त रहे आशान्वित रहे । बस ईश्वर से प्रार्थना करे जल्दी ही हमे अच्छे दिनों का अहसास कराये ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates