प्राथमिक स्कूलों के 600 से अधिक हेडमास्टरों का 15 महीने बाद डिमोशन

इलाहाबाद में उच्च प्राथमिक स्कूलों के 600 से अधिक हेडमास्टरों का 15 महीने बाद डिमोशन हो गया। तत्कालीन बीएसए राजकुमार ने 16 जुलाई 2015 को 740 उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक और
प्राथमिक स्कूलों के हेडमास्टर का प्रमोशन उच्च प्राथमिक स्कूलों में हेडमास्टर के पद पर किया था।
इनमें से 600 से अधिक ने प्रमोशन के बाद नए स्कूल में ज्वाइन कर लिया था।
लेकिन प्रमोशन में वरिष्ठता को लेकर विवाद हो गया और हाईकोर्ट ने 18 अगस्त 2015 को प्रमोशन पर रोक लगा दी थी। तब से ये शिक्षक काम तो उच्च प्राथमिक स्कूलों के हेडमास्टर के रूप में काम कर रहे थे लेकिन वेतन हेडमास्टर का नहीं मिल रहा था। पिछले दिनों मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने बीएसए को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया था।
इसी क्रम में पूर्व बीएसए जयकरन यादव ने इलाहाबाद से जाते-जाते 13 अक्क्तूबर को इन हेडमास्टरों को पुराने पद पर लौटने के निर्देश कर दिए हैं। इस आदेश के बाद से जो हेडमास्टर मनपसंद स्कूल में पहुंच गए थे, उनमें निराशा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines