टीईटी के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण 8 नवम्बर तक

राज्य मुख्यालय। राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण 8 नवम्बर तक होगा। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिए हैं। टीईटी 19 दिसम्बर को होना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्तूबर की दोपहर तक लिए जाएंगे। 28 अक्तूबर की शाम तक सभी जिलों को परीक्षार्थियों की संख्या भेजी जाएगी जिसके बाद डीआईओएस को समिति द्वारा केन्द्रों का निर्धारण कर 11 नवम्बर तक सूची परीक्षा नियामक को भेजी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines