latest updates

latest updates

७२८२५ शिक्षक भर्ती : 17 Nov को क्या हो सकता है ये पूर्वानुमान लगा पाना कठिन

17 Nov को क्या हो सकता है ये पूर्वानुमान लगा पाना कठिन
एक बार ७२८२५ शिक्षक भर्ती विवाद से सम्बंधित समस्त मामले और शिक्षा मित्र के सभी मामले २४ अगस्त को सुने जाने है ।सिविल अपील ४३४७- ४३७५ फाइनल डिस्पोज ऑफ़ पर है ।
सीधा साधा मामला विभिन्न मुद्दे और उनपर विभिन्न अंतरिम आदेशो के कारण अत्यधिक उलझ चूका है ।।।
जैसा की २४ फ़रवरी के बाद से कोई सुनवाई नही हुयी जिसके चलते एक लम्बी अवधि का इंतज़ार बेरोजगारो को मानसिक स्तर पर निरन्तर कमजोर एवम् निराशावादी बनाय हुये है ।
टेट मेरिट चयनित निरंतर निराशावादी माहौल बनाय रखने में अपना सफलता पूर्वक योगदान कररहे है ।।।
-----
17 Nov महज एक सप्ताह दूर है परंतु -- टेट बीएड समुदाय में उत्पन्न खामोशी एक आम बीएड टेट बेरोज़गार को अधीर बना रही है ।।
भय और निराशा का करुण क्रंदन आम बीएड टेट बेरोजगार का पोस्ट एवम् कमेंट के माद्ध्यम से स्पष्ट देखा जा सकता है ।।
एक अनियंत्रित भीड़ केवल 17 Nov के लिये अपने अपने नेतृत्व कर्ताओ से केवल मानवीय आश्वासन चाहती है , जिससे बीएड टेट बेरोज़गार के व्याकुलता और मानसिक अस्थिरता को एक औषधि प्राप्त हो सके ।।।
------
२४ अगस्त को क्या हो सकता है ये पूर्वानुमान लगा पाना कठिन है ।।
फिर भी एक सम्भावना और पूर्व अनुभव के आधार पर ---
मामला बहुत बड़ा है - काफी अधिक संख्या में बेरोजगारो की आजीविका का प्रश्न है ----
जल्दबाज़ी में एक छोटा सा निर्णय कोई भी विकट समस्या उतपन्न करसकता है ।
अतः कोर्ट जबतक पूरा मामला सावधानी से समझ नही लेती , सभी पक्षों को सुन नही लेती फाइनल ऑर्डर नही होगा ।।।
सुनवाई सर्वप्रथम शिक्षा मित्र मामले की होगी और या तो मामला ditag होगा या निस्तारित होगा ,
उसके उपरांत सिविल अपील ४३४७-४३७५ से सम्बंधित मामले पर बात होगी ।।
-------
पुनः कहता हूँ याची राहत तभी मिलेगी जब या तो शिक्षा मित्र मामला निस्तारित हो जाय या सिविल अपील ४३४७-४३७५ से ditag हो जाय ।
-------
लेकिन 17 Nov को यदि सभी पक्षकार न्यू ऐड को भी अंतरिम आदेश पर बहाल करने की बात कोर्ट में मज़बूती से रखे तो सम्भव है की फाइनल होने तक न्यू ऐड पर भी अंतरिम आदेश से भर्ती हो जाय ,और ये सम्भव भी है ,
परंतु इसको असम्भव करने के लिये टेट मेरिट पर चयनित पैरवीकार पूरी ताकत लगाएंगे और कोर्ट को गुमराह भी करने का प्रयास भी करेंगे ।। टेट मेरिट चयनितों का हरसम्भव प्रयास रहेगा की या तो भर्ती ७२८२५ पदों पर सिमित रहे अन्यथा एक लम्बी डेट मिल जाय ।।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates