Breaking Posts

Top Post Ad

श्री अमिताभ अग्निहोत्री जी की वाल पर ------निवेदन है की बीएड टेट बेरोजगारो की आवाज़ सरकार तक पहुंच सके

श्री अमिताभ अग्निहोत्री जी की वाल पर ------
श्रीमान Amitabh Agnihotri जी सादर प्रणाम -! आप हमेशा से हम बीएड टेट बेरोजगार भाइयो के लिये संघर्ष करते रहे हैं , परंतु हम बीएड टेट बेरोजगार आज भी न्याय से वंचित हैं ।
07 दिसम्बर 2015 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1100 बीएड टेट बेरोजगारो को याची राहत के रूप में याचियों ( जो लोग 07 दिसम्बर 2012 - एकेडमिक मेरिट आधारित सपा सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के पक्ष में केस लड़ रहे हैं ) को नियुक्ति का आदेश दिया जिसमे सरकार ने 862 को अढोक नियुक्ति प्रदान की , तत्पश्चात हमारे जैसे तमाम बीएड टेट बेरोजगारो ने याची के रूप में माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया जिसके फलस्वरूप माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने क्रमशः 24 फ़रवरी और 24 अगस्त 2016 को 07 दिसम्बर 2015 के पैरामीटर पर हम नवीन याचियों को भी कंसीडर करने का आदेश दिया परंतु राज्य सरकार द्वारा हम बीएड टेट बेरोजगारो के लिये और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया । 24 फ़रवरी 2016 के आदेश के अनुपालन में हम बीएड बेरोजगारो ने शिक्षा निदेशालय इलाहबाद में 12 अप्रैल 2016 को शांतिपूर्वक आंदोलन किया जिसमे हम लोगो को 10 दिन का आश्वासन भी उप सचिव महोदय जी के द्वारा दिया गया परंतु 10 दिन का समय बीत जाने के बाद भी जब कोई सकारात्मक परिणाम न मिला तो 2 / 3 मई को पुनः निदेशालय में शांति पूर्ण आंदोलन किया गया जिसमे लाठीचार्ज करवा के बेरोजगारो को भगा दिया गया । श्रीमान जी आप से हम बीएड टेट बेरोजगारो का विनम्र निवेदन है की आप अपने चैनल के माद्ध्यम से हम लोगो के लिये आवाज़ उठाएं जिससे हम बेरोजगारो की आवाज़ सरकार तक पहुंच सके ।। धन्यवाद ।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook