latest updates

latest updates

बहुप्रतीक्षित आशाओं भरी डेट परन्तु , पुनः निराशा लगी हांथ

सभी साथियों को नमस्कार..........बहुप्रतीक्षित ,आशाओं भरी डेट परन्तु , पुनः निराशा हांथ लगी।
माननीय दीपक सर- आगामी डेट 17 नवम्बर। एक अहम समस्या का हल टेट प्रमाणपत्रों की वैधता अन्तिम निर्णय तक मान्य।

साथियों निश्चय ही आज की डेट हम सभी की अपेक्षानुरूप नहीं रही परन्तु क्या इसके पूर्व हमने इन विषम परिस्थितियों का सामना नहीं किये।देर सही पर उस निर्णायक दिन का आना निश्चय है तब तक संघर्ष यथावत बिना रुके.........
समस्त टेट साथियों के हितों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण सफलता हांथ लगी। एक नजर.......
-----अतिमहत्वपूर्ण----------
साथियों कल 4 अक्टूबर को माननीय दीपक सर की बेंच पे हमारे द्वारा दाखिल कंटेम्प्ट नंबर-464 की सुनवाई कंटेम्प्ट न.82 के साथ कनेक्ट मैटर पे हुई ,जिसमें हमारे अधिवक्ता -
श्री के परमेस्वर जी व श्री प्रशान्त शुक्ला जी ने बेहतरीन ढंग से अपने पक्ष को रखा ,सनद रहे पूर्व डेट जिसमें ,कंटेम्प्ट -464 पे ही राज्य सरकार को नोटिस जारी हुआ और उसी परिपेक्ष्य में इनके द्वारा हलफनामा लगाया गया -जो की प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद साबित कर रहा था ,परन्तु हमारे अधिवक्ताओं ने टेट संघर्ष मोर्चा द्वारा जुटाये साक्ष्य(फतेहपुर,कौसाम्बी,इलाहाबाद जनपदों के विद्यालयी व्यवस्था की धरातल की स्थित जो सरकार द्वरा दाखिल हलफनामा को झूट का पुलिंदा साबित करने हेतु पर्याप्त था।) से सरकार को घेरा साथ ही कोर्ट भी हमसे सहमत दिखी ।परिणाम स्वरूप ,सुप्रीमकोर्ट के संरक्षण में माननीय दीपक सर ने एक कमेटी का गठन का आदेश दिया व उसके मुख्य श्री अशोक जी ,रहेंगे महत्वपूर्ण की जाँच की शुरुआत इलाहाबाद से ही प्रारंम्भ होना निश्चित हुआ।
साथ ही कमेटी की समस्त व्यय प्रदेश सरकार वहन करेगी।
*साथियों आगामी रणनीति के तहत शीघ्र ही हम ,प्रशान्त शुक्ला जी के साथ कमेटी प्रमुख से मिल रहे हैं,आगे की जानकारी शीघ्र ही साझा की जायेगी।
--टेट संघर्षमोर्चा यथावत अपने प्रयास जारी रखे हैं ,परिणाम आप के समक्ष शीघ्र होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates