Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जानें ढाई लाख से 1 करोड़ तक जमा कराने पर कितना देना पड़ेगा टैक्स

नई दिल्‍ली (12 नवंबर): सरकार ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हालत में कालेधन वालों पर नरमी नहीं बरतेगी। वहीं 2.5 लाख रुपए तक जमा करने पर कोई टैक्स नहीं लगने की बात भी सरकार ने कही है, लेकिन इससे अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो टैक्‍स और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है।

10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में हर बैंक खाते में 2.5 लाख रुपए की सीमा से अधिक की सभी नकदी जमाओं की रिपोर्ट वित्‍त मंत्रालय को सीधे मिलेगी। आयकर विभाग इन जमाओं का मिलान जमाकर्ता के आयकर रिटर्न से करेगा। खाताधारक द्वारा घोषित आय और जमाओं में किसी तरह की विसंगति को टैक्‍स चोरी का मामला माना जाएगा।
आइए हम यहां आपको बताते हैं कि यदि आप बैंक में अपना धन जमा कराने जाते हैं तो कितनी राशि पर आपको कितना टैक्‍स देना होगा। टैक्‍स की यह गणना सरकार द्वारा घोषित 30 फीसदी टैक्‍स और 200 फीसदी जुर्माने के आधार पर की गई है।
*2 लाख से 2.5 लाख रुपए*...
शुद्ध टैक्‍स – शून्‍य
यहां आपको कोई टैक्‍स देने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि यह राशि टैक्‍स फ्री है।
*5 लाख रुपए*...
*पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य*
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स – 75,000 रुपए
*आपको मिलेंगे 4,25,000 रुपए*
*10 लाख रुपए*...
*पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य*
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
शेष 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
कुल टैक्‍स- 1,25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना- 2,50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स -3,75,000 रुपए
आपको मिलेंगे 6,25,000 रुपए
*20 लाख रुपए*...
पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
10 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 3,00,000 रुपए
कुल टैक्‍स – 4,25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 8,50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स – 12,75,000 रुपए
आपको मिलेंगे 7,25,000 रुपए
*30 लाख रुपए*...
पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
20 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स- 6,00,000 रुपए
कुल टैक्‍स – 7,25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 14,50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स – 21,75,000 रुपए
आपको मिलेंगे 8,25,000 रुपए
*40 लाख रुपए*...
पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स- 25,000 रुपए
5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
30 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 9,00,000 रुपए
कुल टैक्‍स – 10,25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुमार्ना – 20,50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स – 30,75,000 रुपए
आपको मिलेंगे 9,25,000 रुपए
*50 लाख रुपए*...
पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
40 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 12,00,000 रुपए
कुल टैक्‍स – 13,25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 26,50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स – 39,75,000 रुपए
आपको मिलेंगे 10,25,000 रुपए
*1 करोड़ रुपए*...
पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
90 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 27,00,000 रुपए
कुल टैक्‍स – 28,25,000 रुपए
टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 56,50,000 रुपए
शुद्ध टैक्‍स – 84,75,000 रुपए
*आपको मिलेंगे 15,25,000 रुपए*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates