Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

10165 शिक्षकों की भर्ती में 80 % की मेरिट वाले अभ्यर्थियों का भी होना संभव नहीं: बीटीसी 2013 मोर्चा

इस छोटी भर्ती में किसी का नही होने वाला जिस हिसाब से रिक्त पदों की इस्थिति चल रही है उस हिसाब से तो 80 % के मेरिट के लोगो का भी होना संभव नही है ।
28 जिलो में जीरो सीट है ,कोई भी बी टी सी का विद्यार्थी सुरक्षित नही है ,
वो किसी भी जिले से हो और कितनी भी मेरिट का हो ,और किसी भी वर्ग से हो , चाहे किसी भी कोटे से हो ।।
क्यों की ऐसे जिलो में जीरो सीट आई है जहाँ के लोगो का आज तक नही हुआ और उनकी मेरिट भी बहुत अधिक है ,
और उनके बाद लगभग 6500 बीलएड वाले है ।।
बी टी सी का कोई भी विद्यार्थी सुरक्षित नही है ।।
इसलिए आप सभी से अनुरोध है की आप सभी लोग अपनी नौकरी के लिए कल सुबह 9 बजे तक किसी भी इस्थिति में मुख्यमंत्री आवास आ जाइये और अपने सामने अपनी भर्ती की मांग रखिये कुल बी टी सी टेट/ सीटेट पास लोगो की संख्या 37624 है ।
और जब सरकार 1लाख 37 हजार शिक्षामित्रो को भर्ती कर सकती है तो हम बी टी सी वालो के लिए एक बड़ी भर्ती क्यों नही दे सकती ।।
सभी लोगो से निवेदन है की अपनी अपनी नौकरी के लिए लखनऊ आ जाइये ।
अभी केवल प्रस्ताव आया है ,
पास नही हुआ है ,
अब केवल आप लोग ही रोक सकते है इस प्रस्ताव को ।।
जब मैं टाइफाइड बुखार से पीडित हो कर यहीं रुका हुआ हूँ तो आप सब लोग क्यों नही आ सकते है ।।
धन्यवाद।।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह सोमवंशी
बी टी सी 2013
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates