Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र समायोजन केस की सुनवाई अब 22 फरवरी को, जानिए क्या हुआ आज सुप्रीमकोर्ट में बिंदुवार विश्लेषण

शिक्षामित्र समायोजन केस की सुनवाई अब 22 फरवरी को।।जैसाकि हमने कल भी बताया था कि *कल होने वाली सुनवाई 72825 भर्ती का क्लोज़र है।*साथ ही टेट 2011 की वैधता समाप्ति की घोषणा है।* यहाँ शिक्षामित्र समायोजन केस पर नयी डेट मिलना पूर्ण संभावित है।

*मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंसाल्विस, फ़िदेल सेबेस्टियन और ज्योति मेंदीरत्ता कोर्ट रूम में किसी भी बहस का सामना करने के लिए पूर्ण तैयारी से मौजूद रहेंगे।* _पिछले 9 माह में मिशन के अधिवक्ताओ को समायोजन केस पूरी तरह ब्रीफ कराया जा चूका है।_
*वही हुआ शिक्षा मित्र, बीएड टेट सहित सभी मामलो की सुनवाई 22 फरवरी 2017को होगी।*
*23 Nov. को होने बाली शिक्षा मित्रों के केस की सुनवाई भी अब 22 फरवरी 2017 को होगी।*
दूसरी तरफ:-
​मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप के वर्किंग ग्रुप मेंबर्स रबी बहार, केसी सोनकर, माधव गंगवार और साथी शिक्षामित्रों को पूर्व नियुक्त शिक्षक के रूप में सिद्ध करने के उद्देश्य से मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप द्वारा दो नयी याचिकाएं जो प्रशिक्षण, शिक्षक के रूप में स्थापित करवाने और समायोजन केस को मिशन की याचिका की सुनवाई पूर्ण हुए बिना निर्णीत न करने हेतु फाइल की जा रही हैं।​ जो 30 नवम्बर 2016 तक कोर्ट की प्रक्रिया में आ जाएंगी। ​किसी भी नयी या पुरानी याचिका से तनाव में आने की आवश्यकता नहीं है।​
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates