Advertisement

30 हजार बीएड/टेट पास युवा ही शिक्षामित्र समायोजन के लिए खतरा : मयंक तिवारी

अन्ततः यह तो आपको करना ही है, हमारे द्वारा आपको प्रारम्भ से ही सलाह दी जा रही थी कि सूबे में नियुक्ति से वंचित लगभग 30 हजार ही बीएड/टेट पास युवा अब शेष है और यही युवा आपके ड्रीम प्रोजेक्ट (शिक्षामित्र समायोजन) के लिए खतरा है
और इन्ही की बजह से भविष्य में सत्ता से दूर भी जाना पड़ जाएगा। अतः सुप्रीम कोर्ट में 22फरबरी2017 को होने वाली अगली सुनवाई व् चुनाव घोषणा से पूर्व आप चाहें तो इन सभी को नियुक्तियां देकर अपने ग्रह शांत कर सकते है। यदि आप ऐसा अब भी कर देते है तो अगले चुनाव में आपको अभयदान दे दिया जायेगा और सभी अध्यापकों द्वारा विजयश्री का आशीर्वाद भी।
शेष यदि आप स्वेक्षा से नही करेंगे फिर भी अंततः यह करना तो आपको ही है।धन्यबाद
हर हर महादेव_/\_
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news