16,448 सहायक अध्यापक भर्ती : शिक्षकों के नियुक्ति पत्र एनआइसी से गायब

रायबरेली। एकल स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वहां के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए शासन के आदेश पर हुई नियुक्तियों में एक बड़ा खेल हुआ हैं। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की एनआईसी की वेबसाइट से 555 नए शिक्षकों के नियुक्ति पत्र ही गायब कर दिए गए हैं।
एनआईसी से जुड़े अधिकारियों का कहना हैं कि सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही हम डाटा हटाते हैं। इधर बीएसए की मानें तो वह इससे अंजान हैं। सवाल यह हंै कि वह नियुक्ति पत्र क्या वेबसाइट निगल गई? बेसिक शिक्षा विभाग में शासन के आदेश पर प्रारंभ हुई 16,448 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में जिले को 555 नए शिक्षक मिले थे।
इन शिक्षकों के वास्तविक नियुक्ति पत्रों को शिक्षा विभाग ने एनआइसी की वेबसाइड पर अपलोड किया लेकिन अचानक से वेबसाइड से इन नियुक्ति पत्रों को हटा दिया गया। जबकि उक्त वेबसाइड पर बेसिक शिक्षा विभाग की महीनों पुरानी सूचनाएं अपलोड हैं। जिसकी जानकारी होने के बाद शिक्षकों के बीच खलबली मच गई। क्योंकि एनआइसी की वेबसाइड पर महीनों और कुछ वर्ष पुराना डाटा अपलोड हैं जोकि किसी भी काम नहीं हैं। ऐसे में सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र तीन माह बाद हटाए जाने से शिक्षा विभाग को कभी कठघरे में खड़ा कर दिया हैं। इन हालातों में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा मांगे गए मानचाहे स्कूलों में संशोधन होने के बाद उन्होंने नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए और फोटो कॉपी वाले नियुक्ति पत्र दिए गए। फोटो कॉपी वाले नियुक्ति पत्र के आधार पर शिक्षकों ने ज्वाइन भी कर लिया। जोकि विभागीय नियम के अनुसार गलत हैं। एनआइसी की वेबसाइड से नियुक्ति पत्रों का हटाने जैसे गंभीर मामले में बीएसए की अनभिज्ञता समझ से परे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines