Breaking News

बिग न्यूज़ : 30000 बीएड पास बनेंगे गुरूजी,आफत या अफसाना

बिग न्यूज़™ : 30000 बीएड पास बनेंगे गुरूजी,आफत या अफसाना,।कही सरकार शिक्षामित्र की हार मान कर तो नहीं चल बैठी।।या याची लाभ देने की तैयारी।। दोस्तों आज के पेपर में यह डायलॉग आया हुआ है कुछ को तो यह ठीक भी लगा होगा।
पर दोस्तों सोचने बाली बात यह है कि अंत समय में ही सरकार को हम टेट पास बीएड बालो को ही याद क्यों आ जाती है शायद वह हमारे इरादों को जानती है और वोट बैंक का जरिया बनाती है दोस्तों यह 30000 जो लॉलीपॉप दिया जा रहा है मेरे नजरिये से यह धरातल पर उतना ही मुश्किल है जितना मंगल पर पानी।दोस्तों अगर यह हो भी गया तो दोस्तों क्यों नहीं 15000,12000,उर्दू भर्ती में हम लोगो को चांस नहीं दिया ,दूसरी बात सरकार कोर्ट में हलफनामा लगाती है कि हमारे पास सीट नहीं है उसका क्या अब इतनी सीट कहा से आ गयी।अपनी सारी सीट शिक्षामित्र के समायोजन के लिए बचा के रखा था क्या सरकार अब यह मान के चल रही है कि भविष्य में शिक्षामित्र बाहर हो जायेंगे।अगर नहीं बाहर होंगे तो उनको कौन सा सीट देंगे।यह सिर्फ ढकोसला है सिर्फ चुनावी स्टंट।मित्रो है इसका मतलब याची लाभ हो सकता है कि जितने भी याचि ncte के गाइड लाइन में आते है उनको याचि लाभ दे दे।लेकिन अगर यह नयी भर्ती निकलते है तो यह भी कोर्ट में जाना तय है।और हम भी मांग करेंगे की बीटीसी भर्ती में हमें क्यों नहीं चुना गया जब हमारी वेलडीटी थी।दोस्तों हमें अभी सिर्फ नॉकरी की सुगंध सिर्फ याचि लाभ से ही मिलेगी ,तो सिर्फ याचि के लिए तत्पर हो जाये सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के लिए बाध्यकारी है बस हमें उसे लेना है और बाद में हमें सरकार परमानेंट करने में कोई अड़चन नहीं होगा ,हमें 30000 नहीं सम्पूर्ण टेट 2011 समायोजन चाहिए।फिलहाल के लिए याचि लाभ के एक दिवशीय धरने के लिए तैयार हो जाय।चाहे कोई भी ग्रुप धारना दे हम सब को एक होकर संख्या बल दिखा कर जॉब लेनी होगी क्यों की सरकार बैकफुट पर जा चुकी है बस आप का हौसला ही हमें नियुक्ति दिलाएगी ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines