latest updates

latest updates

ये पूरी भर्ती सम्पूर्ण याची लाभ पर जाती दिख रही शिक्षा मित्र और अकेडमिक से हुई भर्ती अंतिम सांसे गिन रही है

मित्रों नमस्कार जैसा कि हमने कल और उसके पहले कि पोस्ट में सूचित किया था कि कोर्ट शायद ही परीक्षा पर रोक लगाये ,क्योंकि कोर्ट को पता है कि उसे क्या करना है आखिर निर्णय चन्ड्र्चूड सिंह जी का है जो कि सोच समझ कर दिया गया होगा ऐसा कम से कम दीपक जी को तो विश्वास है ।
मुझे पक्का विश्वास है कि शिक्षा मित्रों के मामले में क्या फैसला देना है ये कोर्ट को पता है।शिक्षा मित्र शिक्षा मित्र ही रहेंगे ,बस कोर्ट इनका मानदेय बढा सकती है ।।पर इन महापूरूषो कि जो हरकतें और ज्ञान है वो इन्हे इस पद पर भी बने रहने कि इजाजत नहीँ देती ।। इसलिये याची भविष्य सुरक्षित है ,आज़ कि हियरिंग कि हो या 22 फेब के पहले होने वाली किसी भी हियरिंग से दीपक जी अपडेट हो सकते है पर फैसला देगे 22 को ही ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।मित्रों अब टेट नेतावौ को ये भी समझना चाहिये कि उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट का खड़ा किया गया हव्वा धीरे धीरे ख़त्म होने लगा है और आम याची भी सुप्रीम कोर्ट के दल्हीज तक पहुँचने लगा है ,इसलिये अब बेवकूफ नहीँ बनाया जा सकता ।।।।बहरहाल रास्ते सबके भले अलग अलग हो पर ध्येय सबका याची लाभ ही है और यही हर नेता का होना चाहिये ।।।।।।।।।आज़ कि हियरिंग के बाद एक बार ये फ़िर सिध्ध हो गया कि दीपक जी इस केस के मर्म को बखूबी समझते है ,ये पूरी भर्ती सम्पूर्ण याची लाभ पर जाती दिख रही शिक्षा मित्र और अकेडमिक से हुई भर्ती अंतिम सांसे गिन रही है ।।।।।।।।।।।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates